क्रिस गेल की बॉडी देख मसाज गर्ल्स हुई इम्प्रेस

मैदान के बाहर अक्सर मस्ती के मूड में नजर आने वाले विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का कुछ ऐसा ही अंदाज एक बार फिर सामने आया। 22 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ निर्णायक मैच से पहले गेल ने खुद को रिलेक्स किया। उन्होंने एक सैलून में स्पा का मजा लिया। इसकी फोटो गेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, "लव द लाइफ यू लिव"। साथ ही उन्होंने मसाज करने वाली लड़कियों को लेकर लिखा, "वो बोलीं (लड़कियां) कि उन्होंने ऐसी मसल्स पहले कभी नहीं देखी थीं।" क्रिस गेल की इस फोटो को जबरदस्त लाइक्स मिल रहे हैं।

फनी फोटोज से भरा है इंस्टाग्राम अकाउंट
क्रिस गेल फन लविंग हैं और उनका अकाउंट भी ऐसी ही फोटोज से भरा पड़ा है। आईपीएल-8 के दौरान की ही ऐसी तमाम फोटोज उनके अकाउंट पर मौजूद हैं जिसमें वो साथी क्रिकेटर्स के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इसमें उनकी ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी विराट कोहली, एबी डिविलियर्स के अलावा दूसरी टीम के प्लेयर युवराज सिंह और जहीर खान भी शामिल हैं।

chris gayle taking body massage with girls, IPL 8 news 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top