क्या आपके पार्टनर को भी है एबनार्मल सेक्सुअल डिसआर्डर ?

शादीशुदा जीवन में सेक्स की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन अगर आपका पार्टनर किसी एबनार्मल सेक्सुअल डिसआर्डर से पीडित हो तो आपका वैवाहिक जीवन ताउम्र के लिए कष्टमय व परेशानी का ससब बन सकता है। कैसे आइये जानते हैं।

सुनने में बडा ही अटपटा सा लगता है कि क्या विवाह के बाद बलात्कार कर सकता है। लेकिन सच तो यह है कि महिलाओं को अपने जीवन में इस त्रासदी से गुजरना पडता है। इस प्रकार के पुरूष को सिर्फ अपनी सेक्स संतुष्टि से मतलब होता है। अपने साथी की भावनाएं इनके लिए कोई मायने नहीं रखती, हमारे हिंदू अधिनियम के तहत इस तरह पत्नी की इच्छा व सहमति की परवाह किए बिना पति द्वारा जबरन यौन संबंध बनाना, यौन शोषण व बलात्कार की श्रेणी में आता है।

सेक्स फेरामोन- सेक्स फेरामोन यानि गंध कामुकता से पीडित व्यक्ति काफी खतरनाक होते हैं। ऎसे व्यक्ति महिला के देह की गंध से उत्तेजित हो जाते हैं। ऎसे में कोई भी महिला, जिस की देह कीगंध से वह उत्तेजित हुआ हो, इनका शिकार बन सकती है। वह उस महिला को हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकता है। 

एक्सेसिव डिजायर-अगर किसी शादीशुदा पुरूष का मन अपनी पत्नी के अलावा अन्य महिलाओं के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने को करे तो वह एक एक्सेसिव डिजायर से पीडित होता है। 

बेस्टियलिटी- इसमें व्यक्ति के ऊपर सेक्स इतना हावी हो जाता है कि वह किसी के साथ सेक्स करने मेंनहीं झिझकता। ऎसे में वह ज्यादातर असहाय लोगों को व जानवरों का उत्पीडन करता है। 

relationship , married life 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top