ट्विटर का ये नया एप्प क्या आपको पता है

नई दिल्ली। टि्वटर ने अपना नया लाइव स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप अब एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले गैजेट्स के लिए भी जारी कर दिया है। इस एप को पहले आईटोएस प्लेटफॉर्म वाले गैजेट्स के लिए उतारा गया था। पेरिस्कोप एक ऎसा एप है जिसके जरिए यूजर्स किसी लाइव ब्रॉडकास्ट को नए तरीके से स्टार्ट करने समेत उसे देख भी सकते हैं।

एंड्रॉयड 4.4.4 से ऊपर के वर्जन पर करता है काम
Twitter periscope App एंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है। एंड्रॉयड इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, एंड्रॉयड के लिए आए पेरिस्कोप में सभी कोर फीचर्स हैं जो यूजर्स द्वारा पसंद किये गए हैं। इनमें पब्लिक या प्राइवेट ब्रॉडकास्ट शुरू करना तथा सिर्फ उन लोगों के लिए कॉमेंटिंग ऑप्शन खुला रखना जो आपको फॉलो करते हैं। इस एप के तहत यूजर के फॉलोअर्स ब्रॉडकास्ट के दौरान उन्हें चैट भी कर सकते हैं और दिल भी भेज सकते हैं।

एंड्रॉयड वर्जन में यूनिक फीचर्स
पेरिस्कोप के एंड्रॉयड वर्जन में कुछ ऎसे यूनिक फीचर्स भी हैं दिए गए हैं जो आईओएस में नहीं दिए गए थे। इसमें मेटेरियल इन्स्पायर्ड डिजाइन है जो एंड्रॉयड यूजर्स को मॉडर्न लगेगा। पेरिस्कोप एप यूजर्स भी अडिशनल पुश नोटिफिकेशन सेटिंग्स अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं जैसे फर्स्ट टाइम ब्रॉडकास्ट नोटिफिकेशन्स और शेयर नोटिफिकेशन्स।

रिज्यूम नोटिफिकेशन है खास
पेरिस्कोप एप में रिज्यूम नोटिफिकेशन फीचर दिया गया है जो बहुत ही खास है। इस फीचर के तहत यूजर ब्रॉडकास्ट के जरिए देखे जाने वाले वीडियो रूकने पर फिर वहीं से देा सकते हैं जहां वो रूका था। इसके अलावा इसके दूसरे फीचर्स में बिना ब्रॉडकास्टर के फाइल अपलोड किये भी रिप्पले सेव हो जाते हैं। इस फीचर के तहत ब्रॉडकास्टर का टाइम और मोबाइल डेटा दोनों की बचत होती है।

periscope with twitter , new app with twitter 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top