नई दिल्ली. हिट एंड रन केस में दोषी करार सलमान खान को पांच साल की सजा का एक्ट्रेस रवीना टंडन ने समर्थन किया है। रवीना टंडन ने सलमान पर निशाना साधते हुए कहा है कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान रवीना ने कहा, ''जिसने जो कर्म किया है, वह उसका नतीजा भुगतेगा। ऊपर वाला सब देख रहा है, हम लोग कोई नहीं हैं किसी के आगे पीछे बोलने वाले।''
6 मई को मुंबई सेशंस कोर्ट ने 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में सलमान को पांच साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, सलमान खान हाईकोर्ट से जमानत पर हैं।
कई मौकों पर सलमान का समर्थन कर चुकी हैं रवीना
सलमान खान के साथ कई हिंदी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस रवीना इससे पहले कई मौकों पर एक्टर का समर्थन कर चुकी हैं। इससे पहले सजा वाले दिन रवीना ने सलमान के समर्थन में लोगों से तीन सवाल पूछे थे। रवीना उन बॉलीवुड हस्तियों में मानी जाती हैं, जिनकी सलमान से अच्छी दोस्ती है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ''सलमान खान के लिए मेरे दिल में काफी इज्जत है। वह मेरे पहले को-स्टार हैं। हमने 'पत्थर के फूल' में साथ काम किया था। उन्होंने जब भी मुझे जरूरत हुई, मदद की है। जब मैं 2003 में फिल्म 'स्टंप्ड' बना रही थी तो उन्होंने मुफ्त में एक आइटम सॉन्ग किया था। उनके पास सोने जैसा दिल है।''
सजा का एलान होने पर सलमान के घर भी गई थीं रवीना
सलमान खान की अच्छी दोस्त रवीना सेशंस कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद बुधवार को उनके घर गई थीं। कई बॉलीवुड हस्तियों के बीच रवीना सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची थी और परिवार के सदस्यों से मिली थीं। रवीना ने सलमान के साथ कई हिट फिल्में दी हैं। रवीना और सलमान ने एक साथ 'अंदाज अपना अपना' 'पत्थर के फूल', 'कहीं प्यार ना हो जाए' और 'दीवाना मस्ताना' जैसी फिल्में की हैं।
raveena and salman latest issues, raveena and salman latest controversies