मुंबई. बॉलीवुड एक्टर्स हमेशा से ही टैटू को लेकर काफी क्रैजी रहे हैं। उन्होंने कभी इससे गुरेज नहीं किया और अपने करीबी लोगों के लिए टैटू बनवाते रहे हैं।
अब लगता है लेडीलव कैटरीना कैफ के प्रति प्यार जताने के लिए रणबीर कपूर ने भी टैटू का सहारा लिया है। हाल ही में उन्होंने अपनी सीधी कलाई पर एक क्रॉस बनवाया है। ये राइट हैंड की लिटिल फिंगर के ठीक नीचे बना हुआ है।
ये स्मॉल क्रॉस साइन पूरी तरह दिखाई दे रहा है। हम सभी जानते हैं कि कैटरीना ईसाई धर्म से जुड़ी हैं। हो सकता है कि रणबीर ने कैटरीना को लुभाने के लिए ये क्रॉस बनवाया हो। यहां पर ये बात काबिल-ए-गौर है कि रणबीर ने ये कुछ दिनों पहले किया है। जब 27 अप्रैल को फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का सेकेंड ट्रैलर लॉन्च हुआ था, तब रणबीर की कलाई पर ये टैटू नहीं था।
फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो, रणबीर ने इंक से स्मॉल क्रॉस बनवाया है और वो इससे बेहद खुश हैं। लेकिन ये कोई नहीं जानता है कि ये स्थाई है या फिर थोड़े समय के लिए बनवाया गया है। हमें पूरा यकीन है कि रणबीर के स्वीट जेस्चर से कैट काफी खुश होंगी।