मुंबई. हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टेलॉन ने एक्टर सलमान खान के साथ एक्शन फिल्म करने की इच्छा व्यक्त की है। अपने ट्विटर हैंडल Sylvester Stallone @TheSlyStallone से ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सलमान के साथ मैं उनके और अपने फैन्स के लिए एक एक्शन फिल्म करना चाहता हूं। हम दोनों के बीच नए एक्सपेंडेबल्स की संभावना है। 'रॉकी', रैंबो जैसी एक्शन फिल्में करने वाले सिलवेस्टर स्टेलॉन 'एक्सपेंडेबल्स' सीरीज की तीनों फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैं। बता दें कि इससे पहले सलमान ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि अगर किसी को फॉलो करना है तो हीरो के हीरो-सिलवेस्टर स्टेलॉन को फॉलो करो। इसके बाद हॉलीवुड एक्टर ने सलमान को थैंक्स कहते हुए कई ट्वीट किए।
सलमान ने क्या कहा था
बॉलीवुड में अपनी फिटनेस और बॉडी के कारण मशहूर सलमान खान ने शुक्रवार को इस राज से पर्दा हटाया था कि आखिर वह किसको अपना हीरो मानते हैं। उन्होंने एक ट्वीट में किया, ''अगर किसी को फॉलो करना है? तो @TheSlyStallone (सिलवेस्टर स्टेलॉन का ट्विटर हैंडल) को फॉलो करो। आपके हीरो का हीरो-सिलवेस्टर स्टेलॉन।'' बता दें कि सिलवेस्टर स्टेलॉन हॉलीवुड में अपनी एक्शन फिल्मों के साथ-साथ बॉडी बिल्डिंग के लिए जाने जाते हैं। सलमान ने इस ट्वीट के जरिए यह संकेत देने की कोशिश की उन्होंने भी अपनी बॉडी सिलवेस्टर स्टेलॉन को देख कर ही बनाई है।
सिलवेस्टर ने सलमान को बताया इंडियन सुपरस्टार
सलमान द्वारा ट्विटर पर अपनी तारीफ को सिलवेस्टर स्टेलॉन ने भी सहज स्वीकार किया। उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर सलमान की खूब तारीफ की। अपने पहले ट्वीट में सिलवेस्टर स्टेलॉन ने कहा, ''मैं सुपर टैलेंटेड इंडियन सुपरस्टार को थैंक्स कहना चाहूंगा। उन्होंने मेरे लिए जो ट्वीट किए उसके लिए थैंक्स। हम लोगों को एक एक्शन फिल्म साथ करनी चाहिए।'' बता दें कि सलमान ने सिलवेस्टर को लेकर ट्वीट हिंदी में किए थे। अपने अगली ट्वीट में सिलवेस्टर ने कहा, ''सलमान, मैं आपके डीवोटेड फैन्स से बहुत प्रभावित हूं। एक एक्शन फिल्म को सफल बनाने के लिए आपको सपोर्ट करने वाले ग्रेट फैन्स की जरूरत होती है।'' बता दें कि सलमान खान को जब हिट एंड रन मामले में मुंबई की अदालत ने पांच साल जेल की सजा सुनाई थी तो उस वक्त फैन्स ने एक्टर का खूब समर्थन किया था।
Sylvester Stallone wants action movie with salman, Hollywood News