आप सुनेंगे, तो हैरान रह जाएंगे ऐसे शौक के बारे में जानकर, जिसके लिए जस्टिन जेडलिका नाम का शख्स अपनी 191 सर्जरी करवा चुका है. जस्टिन अबतक 1,50,000 पाउंड अपने शौक पर खर्च कर चुका है.
शौक है केन डॉल बनने का. वह अब इस नई सर्जरी के जरिए अपने शरीर में पंख लगवा चुका है. जस्टिन का कहना है कि वो तब तक सर्जरी करवाते रहेंगे, जब तक वो पूरी तरह प्लास्टिक के दिखने नहीं लगते.
वह अबतक 5 बार नाक, कंधों और ठुड्डी की सर्जरी भी करवा चुके हैं. स्लोवाकिया में पैदा हुए 34 वर्षीय जस्टिन को ऑपरेशन के दौरान और बाद में अमरीकी टीवी चैनल के रियेलिटी सीरीज पर दिखाया जा चुका है.
justin jedlica wants to become plastic men , justin jedlica hobby