मुंबई. टीवी शो 'बालिका वधु' के जरिए घर-घर में लोकप्रिय हुईं आनंदी यानी अविका गौर ने हाल ही में स्मॉल स्क्रीन की दुनिया में 9 साल पूरे कर लिए हैं। दूर से भले ही वो अपने फैन्स को ग्लैमरस अंदाज में नजर आती हों, लेकिन उनके क्लोज़र लुक को देखकर लगता है कि उन्होंने अपने सक्सेसफुल करियर के लिए कड़ी मेहनत की है।
हाल ही में अविका गौर ने बताया, "ये सही बात है कि पिछले कुछ सालों से मैंने हेल्दी लाइफ को एन्जॉय नहीं किया। मैं पिछले 9 सालों से काम कर रही हूं और मैंने एक भी दिन छुट्टी नहीं ली। मैं लगातार काम कर रही हूं, लेकिन अब मैंने अपनी सेहत का ख्याल रखने का मन बना लिया है। हेक्टिक शेड्यूल की वजह से मैं अस्थमा की शिकार हो गई। सच कहूं तो मैं बीमार हो गई। मेरी खाना खाने की आदत ठीक नहीं है, जिसकी वजह से में अच्छी नींद नहीं ले पाती थी। बहुत सारी चीजें ऐसी रही हैं, जिन्होंने मुझे इन 9 सालों में तकलीफ पहुंचाई। आप कल्पना कर सकते हैं कि इस उम्र में मैं लगातार काम कर रही हूं। यहां भी और साउथ में भी। अब मैंने अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए महीने में आठ दिन छुट्टी पर रहने का फैसला किया है। जो किसी भी डेली सोप स्टार के लिए एक बड़ी बात है। अब से, मैं 'ससुराल सिमर का' के लिए सिर्फ आठ दिन ही शूटिंग करूंगी। ये फैसला मैंने अपनी बेहतर हेल्थ के लिए लिया है।
बता दें कि इन सालों में एक्ट्रेस अविका गौर को डिस्ट्रेस और चिंता ने काफी परेशान किया। उनकी अलहेल्दी लाइफ स्टाइल को प्रॉपर मेकअप रैशीम के जरिए छुपा दिया जाता है। अविका ने बताया कि करंट मेकअप रैशीम टीवी शो 'ससुराल सिमर का' के लिए किया गया है।
अविका ने कहा, "पिछले कुछ महीनों से मैं अपना मेकअप खुद ही कर रही हूं। कुछ प्रोडक्ट्स की वजह से मुझे स्किन इन्फेक्शन हो गया था। जो हमारे मेकअप आर्टिस्ट इस्तेमाल करते हैं। मैं इसके लिए खासतौर पर दुबई गई, वहां मैंने कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स खरीदे, जो मेरी स्किन के लिए एकदम ठीक है। मेकअप करना एक फन है, लेकिन मैं थिक मेकअप नहीं करती। यह वाकई में बहुत आरामदायक है।"
'ससुराल सिमर का' में हाल ही में आए ट्विस्ट के बारे में बात करते हुए अविका ने बताया, "नागिन घोस्ट, डबल रोल, सब कुछ इसमें दिखाया गया है। इसके साथ ही शो ने 1 हजार एपिसोड पूरे कर लिए हैं। अब ये तय करना मुश्किल है कि आगे क्या होगा? सौभाग्य से हमारे राइटर इतने क्रिएटिव हैं कि लोग इसे देखना पसंद कर रहे हैं। जब मैं घर जाती हूं, तो मैं चैनल बदलकर कुछ और देखना पसंद करती हूं। लेकिन मेरी वजह से मेरी ग्रैन्डमदर इस शो को काफी लाइक करती हैं। यह एक नंबर वन शो है और कामयाब भी।"
टीवी इंडस्ट्री में सक्सेसफुल करियर के साथ अविका साउथ में भी अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने बताया, "पिछले कुछ दिनों से मैं साउथ अवॉर्ड्स के लिए रिहर्सल कर रही हूं। छुट्टियों के दौरान मैंने घर पर आराम किया। लेकिन कुछ दिनों के लिए मैं वापस 'ससुराल सिमर का' के लिए आ गई हूं। वहीं, मैं अपनी फिल्मों के लिए वापस साउथ जा रही हूं। मैंने अपनी तीसरी तेलुगू फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म कर दी है। मैं चाहती हूं कि मेरे फैन्स मेरी साउथ फिल्म देखने के लिए थियेटर का रूख करें, क्योंकि मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है। मैं सुपरस्टार रजनीकांत से मिलना चाहती हूं। साथ ही मेरी ये भी ख्वाहिश है कि मैं उनके और धनुष के साथ काम करूं। मैं उनकी एक्टिंग की कायल हूं।"
अविका ने हाल ही में 12th की परीक्षा दी है। फ्यूचर में फिल्म डायरेक्टर बनने की ख्वाहिश संजोए हुए अविका ने बताया, "मैं हमेशा अपने करियर को लेकर कन्फ्यूज़ रही हूं। शुरूआत में मैं कोरियोग्राफर बनना चाहती थी। फिर उसके बाद मिस यूनिवर्स बनने का सपना देखा। बीच में पॉप सिंगर बनने का ख्याल भी आया। लेकिन आज मैं एक एक्ट्रेस हूं। मैंने न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से स्क्रीन राइटिंग का कोर्स भी किया। जो कि एक ऑनलाइन कोर्स है। अब हो सकता है कि मैं राइटर भी बन जाऊं। मेरी इच्छा है कि डायरेक्शन की दुनिया में जाकर फिल्में डायरेक्ट करूं। इस महीने से मैं सिंगिंग भी सीखना शुरू करने जा रही हूं। साथ ही साथ कुछ क्लासिकल डांस भी सीखना चाहती हूं।"
avika gor interview , tv actress avika gor ,