विशाल भारद्वाज की सबसे महंगी और म्यूजिकल फिल्म मेकिंग ' रंगून '

'हैदर' की जबरदस्त सक्सेस के बाद विशाल भारद्वाज एक बार फिर से शाहिद कपूर के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। ये फिल्म दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित है, जिसका नाम 'रंगून' रखा गया है।

फिल्म में शाहिद के अलावा कंगना रनोट और सैफ अली खान भी होंगे। खबर है कि विशाल भारद्वाज पिछले सात साल से इस फिल्म को बनाना चाह रहे हैं। फिल्म एक लव-ट्राइएंगल होगी।

विशाल इस फिल्म को बनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा 'ये मेरी सबसे महंगी और म्यूजिकल फिल्म होगी।'

फिल्म के सब्जेक्ट के बारे में विशाल ने कहा 'अगर आप मणिपुर में इम्फाल के कब्रिस्तान जाएंगे तो आपको वहां बहुत सारे नौजवान सैनिकों की कब्रें दिखेंगी, जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में अपने आप को न्यौछावर कर दिया था। विडंबना है कि भारतीय लोग भारतीयों की ही हत्या कर रहे थे क्योंकि उनमें से कुछ सैनिक रंगून में सुभाष चंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी के खिलाफ ब्रिटिश आर्मी के लिए लड़ रहे थे।'

फिल्म की कास्टिंग के बारे में विशाल ने कहा 'मैं सैफ और शाहिद के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।'

कंगना से वो पिछले दिनों पेरिस में मिले थे और तभी दोनों ने साथ काम करने की इच्छा जताई थी। विशाल ने बताया 'उन्होंने मुझे सबसे महंगी वाइन पिलाई थी और मैं अब भी नशे में हूं।' वो हंसते हुए कहते हैं 'वे शानदार एक्ट्रेस हैं और उस रात भी हमने साथ काम करने की बात की थी। उस वक्त मैं अपने अगले प्रोजेक्ट को लेकर पक्का नहीं था। 'रंगून" के लिए वो हमेशा से मेरी पहली पसंद थीं लेकिन जब तक मैं उन्हें ये फिल्म ऑफर नहीं करता तब तक उनसे इस बारे में बात नहीं करना चाहता था। क्योंकि मुझे डर था कि किसी की नजर न लग जाए।'

vishal bharadwaj  movie rangoon , upcoming movie of saif and shahid 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top