रिश्वत नहीं मिली तो सिपाही ने महिला पर ईंट मार दी

नई दिल्ली. मथुरा रोड पर गोल्फ लिंक के पास सोमवार को ट्रैफिक पुलिस का सिपाही एक महिला पर ईंट से हमला करते कैमरे में कैद हो गया। उसे सस्‍पेंड कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने आरोपी सिपाही सतीश चंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने इस घटना पर पुलिसवालों की ओर से खेद जाहिर किया है। पीड़ित महिला को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो बनाने वाले कमलकांत ने कहा कि जब महिला ने ट्रैफिक पुलिस वाले को पैसे नहीं दिए तो उसने महिला की पिटाई की। दिल्ली सरकार के गृह मंत्री सतेंद्र जैन ने इस बारे कहा, 'हम इस मामले को देखेंगे जो कुछ भी किया जा सकता है वो किया जाएगा।' दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस मुद्दे पर माफी मांगें।

पीड़ित महिला ने सुनाई आपबीती
एक टीवी चैनल से बात करते हुए पीड़ित महिला रमनजीत कौर ने कहा, 'स्कूल में पैरेंट-टीचर मीटिंग के बाद वह अपने दो बच्चों के साथ अपने घर की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस वाले ने रेड लाइट जंप करने को लेकर उन्हें रोका।'

'200 रुपए मांगे'
महिला ने बताया, 'मैंने सिपाही से कहा कि मैंने रेड लाइट जंप नहीं की है लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो माफी मांगती हूं। उसके बाद सिपाही ने कहा कि वह मेरा चालान काटेगा। फिर उसने मुझसे गाड़ी के कागज मांगे। मैंने कागजात दे दिए। फिर उसने 200 रुपए मांगे। मैंने चालान की पर्ची मांगी। तब उसने पर्ची देने से मना कर दिया। उसने कहा कि 200 रुपए दो और जाओ। मैंने इनकार कर दिया। मैंने कहा कि आप चालान मेरे घर भिजवा सकते हो।'

'पुलिसवाले ने मेरा हाथ पकड़ा'
पीड़ित महिला का आरोप है, 'शायद मेरी बातों से वह नाराज हो गया। वह मुझे और मेरी बेटी गालियां देने लगा। उसने मेरा हाथ पकड़ा और मारा। उसने मेरे स्कूटर को भी नुकसान पहुंचाया। यही नहीं, उसने मेरी पीठ पर ईंट से वार भी किया।' महिला ने बताया कि उनकी बेटी ने पुलिस को 100 नंबर पर फोन भी किया था।

महिला ने भी फेंका पत्थर
पीड़ित महिला ने भी सिपाही की बाइक पर पत्थर फेंका था। इसी के बाद सिपाही ने महिला की पीठ पर पत्थर से वार किया। महिला ने इस बारे में कहा कि उसने बचने के लिए बाइक पर पत्थर फेंका था।

Delhi traffic police case , Delhi traffic police satish chand
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top