अंकशास्त्र में मूलांकों के आधार पर इंसान के भविष्य के बारे में पता लगाया जाता है। अंकशासि्त्रयों की मानें तो किसी के फोन की रिंगटोन उसके बारे में काफी कुछ बता सकती है। अंकशासि्त्रयों के मुताबिक अगर किसी के फोन की रिंगटोन कोई पुरानी रोमांटिक गीत की है तो वो इंसान प्यार को समझता है, लेकिन पारंपरिक रूप से अपने प्यार को महत्व देता है। और अगर कोई फास्ट रोमांटिंक सांग वाली रिंगटोन है तो समझिये वो इंसान अपने प्यार को पाने के लिए कुछ भी कर सकता है, क्योंकि वो गति और वक्त के साथ चलने में भरोसा रखता है। जानें आपके मूलांक को कैसी रिंगटोन करेगी सूट।
मूलांक 1 वाले काफी "तर्कशाली" होते हैं, ये जिंदगी में हर चीज अपने दम पर पाने की तमन्ना रखते हैं इसलिए इनकी रिंगटोन अगर फिल्मी होती है तो वो गाने ऎसे होगें जो जिंदगी में आगे बढ़ने की बात करते हैं। इनके मोबाइल पर खुश होने वाले, मस्ती वाले और दुनिया जीतने वाले गाने मिलेगें। ये हर पल जीना चाहते हैं ।
मूलांक 2 वाले बेहद सॉफ्ट हार्टेड होते हैं। इसलिए इनकी रिंगटोन काफी मस्ती भरी और खुशनुमा गानों वाली होती है। लोगों का दिल जीतने वाले इन नंबर के लोग रोमांटिंक और कॉमेडी सांग सुनना पसंद करते हैं। इनके पास से हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा, इसलिए इनके पसंद के गानों में नयापन होता है।
मूलांक 3 वालें काफी रिजर्व टाइप होते है, उनके पास से हमेशा कुछ यूनिक सांग सुनने को मिलेगें। हो सकता है इन मूलांक वालों की रिंगटोन पर आपको के एल सहगल और अपाची इंडियन दोनों के गानों का रीमिक्स मिले। अपने आपको हमेशा अलग और बढि़या साबित करने में जुटे इन लोगों की पसंद काफी हटकर होती है। इसलिए अगर किसी की रिंगटोन पर कव्वाली, ठुमरी, गजल या कजरी टाइप के गाने सुनने को मिले तो समझिये वो इंसान थो़डा रिजर्व टाइप का और इगोस्टिक है।
मूलांक 4 का स्वभाव ही होता है अपनी मस्ती में चूर रहना, देश-दुनिया की परवाह ना करने वाले इन लोगों को मस्ती और रोमांटिक गाने पसंद होते हैं। अक्सर इनकी रिंगटोन दिल को छू लेने वाले गाने की होती है, लेकिन इन नंबर वालों की एक खासियत होती है कि ये अपनी रिंगटोन हमेशा बदलते रहते हैं क्योंकि एक जगह टिकना इनकी फितरत नहीं होती।
मूलांक 5 जो कि काफी बुद्धिमान होते हैं। इसलिए इनके पास गीतों का कलेक्शन काफी अच्छा होता है। आपको रोमाटिंक से लेकर भजन तक सब कुछ इनके पास मिलेगा। इसलिए अक्सर इनकी रिंगटोन बेहद खूबसूरत गीतों से शुरू होती है, ये गीत ऎसे होते हैं जो अक्सर काफी लोगों को पसंद आते हैं। इन्हें पता है कि कौन सा काम करने से इनका शौक भी पूरा हो जायेगा और दूसरों को बुरा भी नहीं लगेगा, इसलिए अगर कोई विरला लेकिन प्यारा गीत किसी के मोबाइल पर सुनायी दे तो समझ लीजिये उस इंसान को अपने से ज्यादा दूसरों की परवाह है।
मूलांक 6 जिनका मिजाज ही काफी शायराना होता है इसलिए ऎसे लोगों की रिंगटोन में आपको वो गाने सुनायी देगें जिनमें शब्दों का वजन हो। जैसे अगर किसी की रिंगटोन..फिल्म कभी-कभी की शायरी "कभी-कभी" या "जगजीत सिंह" की कोई पुरानी गजल से शुरू हो तो जान लीजिये वो इंसान हर काम दिल से करने वाला मस्त आदमी है।
मूलांक 7 वाले तुनक मिजाजी होते हैं इसलिए इनकी पसंद के गीतों ऎसे होंगे जो जल्द ही किसी को पसंद नहीं आते हैं। हो सकता है इनकी रिंगटोन किसी फिल्म का ऎसा डॉयलाग हो जिसमें कोई खलनायक किसी हीरो को जबरदस्त गालियां दे रहा हो, या फिर किसी फिल्म का कोई डराने वाला संवाद हो जिसे सुनकर रोंगटे ख़डे हो जाये। अगर ऎसा कहीं सुनायी दे तो समझ लीजिये जनाब काफी जिद्दी है।
मूलांक 8 वाले सबको साथ लेकर चलने वाले होते हैं, इसलिए इनकी पसंद भी ब़डी साधारण सी होती है, इनके पास से ऎसे गाने सुनने को मिलेगें जो सुनने में काफी अच्छे और लोकप्रिय होगें। इनके पास स्लो गाने भी होंगे तो फास्ट ट्रैक जिन्हें सुनते ही आप थिरकने लगें। इनकी रिंगटोन भी कॉमन सांग की होती है, जो वक्त-वक्त पर बदलती रहती है।
मूलांक 9 शरारती प्रवृत्ति के होते हैं, इसलिए इनकी रिंगटोन ऎसी होगी की जिसे सुनकर इंसान हंसे बिना ना रह पाये। हो सकता है वो कोई असरानी का डॉयलाग हो या फिर कोई कॉमेडी सांग जिसे सुनकर कोई भी पेट पक़डे बिना नहीं रह पाए।
astro guru , numerology astro