मुंबई। क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी अब किसी से छुपी नहीं है और अब तो दोनों अपने प्यार को सरेआम स्वीकारने भी लगे हैं। यह जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है लेकिन इस बार सुर्खियों की वजह बने हैं क्रिकेटर युवराज सिंह। जिन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अनुष्का को ‘भाभी’ कह दिया।
दरअसल कुछ दिनों पहले अनुष्का ने अपनी फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ की एक तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की थी जिस पर युवराज ने कमेंट किया ‘ओए होए रोजी भाभी, लुकिंग ऑसम’। युवराज ने अनुष्का को रोजी इसलिए कहा क्योंकि फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में अनुष्का शर्मा ने रोजी नाम की लड़की का किरदार निभाया है। हालांकि युवराज ने अपने इस कमेंट पर लोगों की प्रतिक्रिया देख बाद में उसे डिलीट कर दिया।