अगर अपने ब्रेकफास्ट को एनर्जेटिक बनाना हो तो ब्रेकफास्ट की शुरुआत एनर्जी ड्रिंक के साथ कीजिये । नाश्ते में कुछ एनर्जी ड्रिंक न हो, तो नाश्ता अधूरा लगता है। फल या दूध के साथ मिलाकर बनाएं कुछ स्पेशल शेक रेसिपी।
सामग्री-
1 केला
1/4 कप मिक्स ड्राई फ्रूट आडू, खजूर, अंजीर, काजू, किशमिश और बादाम,
1 छोटा चम्मच सफेद तिल
1 1/2 बडे चम्मच कंडेंस्ड मिल्क
1 छोटा चम्मच शहद
1 कप दूध 1/2 कप आइस क्यूब और स्वादानुसार चीनी।
बनाने की विधि-मिक्सर में सभी सामग्री को मिला कर शेक बनाएं। शीशे के गिलास में शेक डालकर ऑरेंज रिंड, चॉकलेट फ्लेक्स या मेवोंसे सजा कर सर्व करें।
fruit milkshake recipe ,how to make tasty fruit milkshake ,cool fruit milkshake