मोटोरोला कंपनी ने अपनी स्मार्टवॉच मोटो 360 की कीमत भारतीय मार्केट में 5000 रुपए घटा दी है। ये कटौती लेदर स्ट्रैप वेरिएंट और मेटल वेरिएंट दोनों पर की गई है।
क्या हो गई कीमत
पहले जहां मोटो 360 स्मार्टवॉच के मेटल बैंड वेरिएंट की कीमत 19999 रुपए थी वो अब घटकर 14999 रुपए हो गई है। इसके अलावा, लेदर स्ट्रैप वेरिएंट की कीमत 17999 रुपए से कम होकर 14999 रुपए कर दी गई है। मोटोरोला की ये स्मार्टवॉच सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध है।
मोटो 360 स्मार्टवॉच एंड्रॉइड वियर (वियरेबल गैजेट्स के लिए बनाया गया गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम) पर काम करती है। ये एंड्रॉइड 4.3 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी स्मार्टफोन्स के साथ काम कर सकती है।