पढ़िए टेक्नोलॉजी से जुड़े कुछ भ्रम

 मार्केट में लगातार आ रहे गैजेट्स और बढ़ती टेक्नोलॉजी को लेकर की भ्रम लोगों में बने हुए हैं। ये ऐसे भ्रम हैं जो आग की तरह सभी जगह फैल गए हैं। हालांकि, इन बातों में उस तरह की सच्चाई नहीं होती, जैसा इनमें बताया जाता है। ये भ्रम मोबाइल की बैटरी, कैमरे, लैपटॉप, कीबोर्ड, टीवी, ऐप्स कई चीजों के साथ जुड़े हुए हैं। हम आपको कुछ ऐसे ही भ्रम (Myths) के बारे में बता रहे हैं।


भ्रम नंबर-1: बैटरी पूरी डिस्चार्ज होने पर चार्ज करें
फोन की बैटरी के बारे में अक्सर ऐसा कहा जाता है कि उस तब तक चार्ज नहीं किया जाए, जब तक बैटरी पूरी तरह डिस्चार्ज नहीं हो जाती, क्योंकि ऐसा करने से उसकी लाइफ बनी रहती है। हम आपको बताते हैं कि बैटरी से जुड़ी ये बात पूरी तरह गलत है। दरअसल, फोन की बैटरी को हमेशा 90 से 100 प्रतिशत के बीच चार्ज करना चाहिए। वहीं, उसकी लाइफ जब 10 प्रतिशत बची हो तब चार्ज पर लगा देना चाहिए। बैटरी अगर पूरी तरह डिस्चार्ज हो जाएगी तो उसकी लाइफ पर असर पड़ता है।

भ्रम नंबर-2: मैक पर वायरस अटैक नहीं होता
लोग मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में ऐसा मानते हैं कि इस पर वायरस का अटैक नहीं होता, लेकिन ये बात पूरी तरह गलत है। दरअसल, मैक की विंडोज की तरह ही एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। हां, वायरस के आने के चांस कम होते हैं। कई ऐसे वायरस हैं जिन्हें मैक के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। 

भ्रम नंबर-3: मेगापिक्सल कम तो फोटो अच्छा नहीं आएगा
आपके स्मार्टफोन का मेगापिक्सल कम है तो उससे फोटो अच्छा नहीं आएगा। ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस तरह की बात फैली हुई है। जबकि, हकीकत ये नहीं है। दरअसल, मेगापिक्सल का काम फोटो के रेजोल्यूशन को बड़ा करना होता है। इससे उसकी क्वालिटी पर ज्यादा असर नहीं पड़ता। कई फोन के 2 मेगापिक्सल कैमरे से किसी अन्य फोन के 8 मेगापिक्सल कैमरे से बेहतर क्वालिटी का फोटो क्लिक किया जा सकता है।


भ्रम नंबर-4: क्वालिटी कीबोर्ड से होती है बेहतर टाइपिंग
जो यूजर्स कीबोर्ड का इस्तेमाल टाइपिंग के लिए करते हैं उन्हें इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि टाइपिंग का संबंध कीबोर्ड की क्वालिटी से नहीं होता है। दरअसल, क्वार्टी (Qwerty) डिजाइन मशीन को इंटरनल जाम से बचने के लिए किया जाता है।

भ्रम नंबर-5: LCD टीवी LED से बेहतर
LCD और LED टेलीविजन के एक हिस्से से संबंधित नहीं है। LCD टेलीविजन की टेक्नोलॉजी को रिफर करता है। जिसमें प्लाजमा और OLED के साथ आने वाली टेक्नोलॉजी भी शामिल होती है। दूसरी तरफ, LED का मतलब light emitting diode से होता है। जो इमेज की लाइट को बेहतर करने का काम करती है।

technology facts , technology tips , Gadgets   myths 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top