नारी पुणे में भर्ती हेतु अधिसूचना

राष्ट्रीय एड्स अनुसंधान संस्थान (नारी), पुणे ने विभिन्न 04 पदों कंसोर्टियम प्रबंधक, प्रशासनिक समन्वयक, प्रयोगशाला तकनीशियन एवं तकनीकी अधिकारी पद पर भर्ती हेतु निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किए है. सात अन्य पद हैं. पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 15 मई 2015 से पहले आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन पत्र  प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 15 मई 2015
पदों का विवरण
1. कंसोर्टियम प्रबंधक: 01 पद
2. प्रशासनिक समन्वयक: 01 पद
3. प्रयोगशाला तकनीशियन: 01 पद
4. तकनीकी अधिकारी: 01 पद
5. लैब तकनीशियन: 02 पद
6. जूनियर रिसर्च फैलो: 01 पद
7. अनुसंधान सहायक काउंसलर: 01 पद
8. अनुसंधान सहायक लैब: 01पद
9. अनुसन्धान वैज्ञानिक : I (मेडिकल): 01 पद
10. अनुसन्धान सहायक: 01 पद

वेतनमान
1. कंसोर्टियम प्रबंधक: रुपये 45,954 आवास भत्ता अतिरिक्त
2. प्रशासनिक समन्वयक: रुपये 43,470 आवास भत्ता अतिरिक्त
3. प्रयोगशाला तकनीशियन: रुपये 16,560
4. तकनीकी अधिकारी: रुपये 25,000
5. लैब तकनीशियन: रुपये 15,000
6. जूनियर रिसर्च फैलो: रुपये 19.200 
7. अनुसंधान सहायक काउंसलर: रुपये 22,120 
8. अनुसंधान सहायक लैब: रुपये 22,120 
9. रिसर्च साइंटिस्ट-I (मेडिकल): रुपये 44,200 एनपीए अतिरिक्त
10. अनुसंधान सहायक: रुपये 27000

योग्यता मानदंड शैक्षणिक योग्यता
1. कंसोर्टियम प्रबंधक: एमबीबीएस या लाइफ साइंस में एमएससी के साथ गुणवत्ता नियंत्रण में दो साल का अनुभव हो.
2. प्रशासनिक समन्वयक: किसी भी क्षेत्र में स्नातक के साथ सरकारी/ अनुसंधान/ शैक्षणिक/ कॉर्पोरेट क्षेत्र में न्यूनतम 10 साल का प्रशासनिक अनुभव हो.
3. प्रयोगशाला तकनीशियन: डीएमएलटी के साथ माइक्रोबायोलॉजी/ चिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान/ जैव प्रौद्योगिकी/ जैव रसायन में बीएससी किया हो.
4. तकनीकी अधिकारी: माइक्रोबायोलॉजी/ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/ जैव प्रौद्योगिकी/ लाइफ साइंस में एमएससी किया हो.
5. लैब तकनीशियन: सूक्ष्म जीव विज्ञान में बीएससी/ चिकित्सा सूक्ष्म जीव विज्ञान/ जैव प्रौद्योगिकी/ बायोकैमिस्ट्री के साथ डीएमएलटी किया हो.
6. जूनियर रिसर्च फैलो: बायोकैमिस्ट्री/ जैव प्रौद्योगिकी/ माइक्रो बायोलॉजी/ लाइफ साइंसेज में प्रथम श्रेणी के साथ एमएससी किया हो.
7. अनुसंधान सहायक काउंसलर: समाजशास्त्र/ मनोविज्ञान/ नरविज्ञान/ स्वास्थ्य विज्ञान/ एमएसडब्ल्यू और 1 साल के अनुभव के साथ परा स्नातक हो.
8. अनुसंधान सहायक लैब: विषाणु विज्ञान/ माइक्रोबायोलॉजी/ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/ जैव प्रौद्योगिकी/ जैव रसायन/ जीवन विज्ञान/ स्वास्थ्य विज्ञान में एमएससी प्रथम श्रेणी और संबद्ध विषयों में एमटेक किया हो.
9. रिसर्च साइंटिस्ट-I (मेडिकल): एमबीबीएस किया हो.
10 अनुसंधान सहायक: विषाणु विज्ञान/ माइक्रोबायोलॉजी/ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/ जैव प्रौद्योगिकी/ जैव रसायन/ जीवन विज्ञान/ स्वास्थ्य विज्ञान एवं संबद्ध विषयों में एमएससी प्रथम श्रेणी से पास किया हो.
आवेदन कैसे करें
योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के माध्यम से विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ राष्ट्रीय एड्स अनुसंधान संस्थान (नारी), प्लॉट नं 73, 'जी' ब्लॉक, एमआईडीसी, भोसारी, 2015 पुणे- 411026 के पते पर 15 मई से पहले भेज सकते हैं.



buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top