मुंबई। रणवीर सिंह एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। एक इनरवियर ब्रांड के विज्ञापन की पेटा (एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स) ने कड़ी आलोचना की है। दरअसल, इस विज्ञापन में रणवीर शार्क के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं।
इससे पेटा बेहद नाराज है और ब्रांड के साथ-साथ रणवीर को भी लिखित में अपनी नाराजगी जाहिर करने की योजना बना रहा है। पेटा इंडिया की सीईओ पूर्वी जोशीपुरा ने एक बयान में कहा है, "पेटा उस कंपनी और रणवीर सिंह को लिखकर शार्क के साथ हुई बदसलूकी और आज के सामाजिक रूप से जागरूक युवाओं की तरह अपनी चिंता जाहिर करेंगे।" विज्ञापन में दिखाया गया है कि रणवीर एक लड़की को बचाने के लिए समुद्र में कूद जाते हैं और शार्क को हाथ में कसकर पकड़ लेते हैं और फिर उसे मुक्का मारते हैं, जिससे वो हवा में उड़ जाती है।
गौरतलब है कि रणवीर इससे पहले भी कंडोम के विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में रहे थे। इसी तरह, पिछले दिनों वे एआईबी रोस्ट को लेकर भी काफी विवादों में रहे।
ranvir singh with shark , ranvir singh controversies