नेटफ्लिक्स सर्विस के लिए लांच होगा लेनोवो कास्ट

इस डिवाइस को टीवी के एचडीएमआई पोर्ट में लगाकर यूजर्स अपने स्मार्टफोन्स, कंप्यूटर और टैबलेट को आसानी से टीवी से कनेक्ट कर सकेंगे। कंपनी ने इसे 35 डॉलर (लगभग 3095 रुपए) की कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी के अनुसार इसे इसी साल अगस्त में दुनिया भर में लॉन्च कर दिया जाएगा।

लेनोवो कास्ट से यूजर इंटरनेट का कॉन्टेंट भी टीवी पर देख सकते हैं। इसे HDMI पोर्ट वाले किसी भी टीवी में लगाया जा सकता है। कंपनी के अनुसार इसे लगाने के बाद यूट्यूब या नेटफ्लिक्स जैसी सर्विस के विडियो टीवी पर देखे जा सकते हैं।

ये हैं फीचर्स-
लेनोवो कास्ट डुअल 2.4GHz और 5GHz 802.11a/b/g/n Wi-Fi नेटवर्क सपोर्ट करता है। इस डिवाइस में 1 माइक्रो USB पोर्ट, 1 माइक्रो HDMI पोर्ट और HDPC 2.0 दिया गया है।
कास्ट 70 mm चौड़ा है और इसकी लंबाई 15 mm है। इसके वजन की बात करें तो यह 50 ग्राम का है। चीन की इस कंपनी का कहना है कि लेनोवो कास्ट को 3 इजी स्टेप्स में सेट किया जा सकता है। पहले लेनोवो क्स्ट को किसी लार्ज स्क्रीन डिवाइस के HDMI पोर्ट में कनेक्ट करें। इसके बाद लेनोवो कास्ट को डिवाइस के सिग्नल से लिंक करें और मीडिया प्ले करें।

Lenovo-cast device , crazy new projector phone 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top