राजस्थान में जिला न्यायाधीश की भर्तियां

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने जिला न्यायाधीश के 44 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी 21 मई 2015 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान उच्च न्यायालय 21 जून 1949 को स्थापित किया गया था.

महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि: 1 मई 2015
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 21 मई 2015
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 20 मई 2015
आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 5 जून 2015

पदों का विवरण
जिला जज: 44 पद

वेतनमान
रुपये: 51550-1230-58930-1380-63070

योग्यता मानदंड
शैक्षिक योग्यता: अभ्यर्थी के पास भारत में कानून द्वारा स्थापित, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हो. अभ्यर्थी कम से कम 7 साल की अवधि तक वकालत कर चुका हो. अभ्यर्थी को देवनागिरी लिपि में हिंदी लिखने ज्ञान हो. राजस्थानी बोलियों और राजस्थान के सामाजिक रीति-रिवाजों का भी ज्ञान होना आवश्यक है.

आयु सीमा: 35 से 45 वर्ष के बीच

आवेदन शुल्क
साधारण श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन फ़ीस 800/ रुपये है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 500/, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों के लिए 250/ है. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ई-मित्र कियोस्क/ सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) और नेट-बैंकिंग,में से ई-मित्र की किसी भी परियोजना के माध्यम से कर सकते हैं.

आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेब साइट (http://www.hcraj.nic.in) और ई-मित्र पोर्टल (http://emitra.gov.in) पर 21 मई 2015 ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद,  आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें. अभ्यर्थी ई-आवेदन पत्र का प्रिंटआउट, हार्डकॉपी, स्व प्रमाणित आवश्यक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के फोटो 05 जून 2015 तक रजिस्ट्रार (परीक्षा), राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के पते पर भेज सकते हैं. आवेदन पत्र के लिफाफे पर एप्लीकेशन फॉर द जिला न्यायाधीश पद लिखा होना चाहिए.


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top