IIT बंबई में केमिकल इंजीनियरिंग के छात्र ( जितेश शर्मा ) ने खुदकुशी कर ली . पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. जितेश शर्मा (21) संस्थान की छत पर शनिवार शाम मृत मिला, जिसके बाद पोवई पुलिस को सूचित किया गया.
मृतक छात्र हरियाणा का रहने वाला था. पुलिस मौके पर पहुंची और रविवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि छात्र के शव के पास छात्र द्वारा कथित तौर पर लिखा गया सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिससे उसके डिप्रेशन में होने संकेत मिलते हैं. उसके परिजन चाहते थे कि वो इंजीनियर बने लेकिन वो कुछ और ही बनना चाहता था। परिवार के प्रेशर में उसने एंट्रेस तो क्वालीफाइ कर लिया लेकिन क्लास में आते ही उसका डिप्रेशन बढ़ता गया। वो जानता था कि वो एक अच्छा इंजीनियर नहीं बन पाएगा, जबकि परिवार उसकी बात मानने को तैयार नहीं था। अंतत: उसने सुसाइड कर लिया।
मामले की जांच कर रहे पोवई थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि छात्र ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसका पता लगाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि दुर्घटनावश हुई मौत की रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन जारी है. जांच अधिकारी ने बताया कि उसने सुसाइड नोट हिंदी और अंग्रेजी में लिखा है जो दर्शाता है कि वह डिप्रेशन में था और उसे डर था की वह JEE परीक्षा मे वह उत्तीर्ण नहीं हो पायेगा . उन्होंने कहा कि छात्र अपने कोर्स के चयन को लेकर खुश नहीं था. अधिकारी ने बताया कि छात्र के पिता को घटना की जानकारी दे दी गई है.