इस फेमस एक्टर ने करियर की शुरआत वेटर बनके की थी

प्रड्यूसर फराह खान की मेजबानी वाले शो 'फराह की दावत' के आनेवाले एपिसोड में अभिनेता बमन ईरानी और सोनू सूद अपनी पाक कला का कौशल दिखाने के साथ-साथ दर्शकों के साथ अपने-अपने प्रेम-प्रसंगों के राज भी खोलेंगे। 

संयोग से दोनों के प्यार के किस्सों में खाने की बड़ी भूमिका है। खान-पान के साथ अपना भावुक और व्यक्तिगत नजरिया साझा करते हुए बमन बताएंगे कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक वेटर की तौर पर की थी और बॉलिवुड आने से पहले वह एक बेकरी चलाया करते थे, जहां उन्होंने 12 साल तक चिप्स बेचे। 

बमन बताएंगे कि किस तरह उनकी मुलाकात जेनोबिया से हुई, जो आज उनकी पत्नी हैं। जेनोबिया उनका ध्यान खींचने के लिए रोज बेकरी में आती थीं और चिप्स खरीदती थीं। शो में जेनोबिया भी बताएंगी कि किस तरह उनकी आदतों से उनके पिता को उन पर शक हो गया था, जिसके बाद वह चिप्स खरीदने के बाद उन्हें जरूरतमंद बच्चों और भिखारियों में बांट दिया करती थीं, लेकिन उन्होंने बमन की बेकरी से चिप्स खरीदना जारी रखा। इस बीच सोनू भी अपने कुछ राज खोलेंगे और बताएंगे कि किस तरह कानपुर में इंजिनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्होंने अपने पत्नी सोनाली के साथ डेटिंग शुरू की थी। सोनू बताएंगे कि डेटिंग के उन दिनों में सोनाली और सोनू को दही-समोसा खाना पसंद था। यह एपिसोड रविवार को कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा।

farah ki dawat show with boman irani , television talks 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top