जबलपुर। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार जैन की अदालत ने फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत, अभिनेता ओमपुरी व आशुतोष राणा के अलावा फिल्म निर्माण से जुड़े केसी बोकाड़िया, ललित मोदी को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया। मामला फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में राष्ट्रध्वज का अपमान किए जाने के आरोप से संबंधित है।
शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता अधिवक्ता अमित साहू की ओर से एडवोकेट आशीष विश्वकर्मा व जयराज दिसोरिया ने पक्ष रखा।
उन्होंने दलील दी कि राष्ट्रध्वज तिरंगा हमारे देश का आन-बान-शान है। इसकी गरिमा का पूरा ख्याल रखा जाना चाहिए। इसके बावजूद डर्टी पॉलिटिक्स में अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का जो पोस्टर प्रदर्शित हुआ उसमें वे तिरंगा अपने बदन पर लपेटे नजर आ रहीं हैं। इतना ही नहीं वो एक लालबत्ती वाली कार की छत पर बैठीं हैं और कार पर अशोक चिन्ह भी लगा हुआ है।