नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियों से हम अपरिचित नहीं है। समय-समय पर सच भी सामने आता रहा है, इस बीच डच साइंटिस्ट फ्रैंक होगेरबीट्स ने ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर भविष्यवाणी की है कि 28 मई को कैलिफोर्निया में स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे (भारतीय समयानुसार 29 मई को सुबह 3.30 बजे लगभग) 9.8 तीव्रता का भूकंप आएगा और सब कुछ तबाह हो जाएगा। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी संबंधी एक वीडियो यू-ट्यूब पर डाला है जिससे दुनियाभर में लाखों लोगों ने देखा है। बता दें नास्त्रेदमस ने भी ये भविष्यवाणी भी की थी कि 28 मई 2015 को कैलिफोर्निया में भूकंप आएगा और वो पूरी तरह तबाह हो जाएगा।
क्या है वीडियो में
वीडियो में बताया गया है कि 28 मई 2015 का दिन खत्म होने के साथ और 29 मई की शुरुआत होते ही उत्तरी अमेरिका के प्रशांत क्षेत्र में 5 ग्रहों की ऐसी स्थिति बनेगी, जो कैलिफोर्निया में एक बड़े भूकंप का कारण बनेगा। होगेरबीट्स ने यह भी कहा है कि यह भूकंप नेपाल में आए भूकंप से कहीं ज्यादा असरदार होगा। होगेरबीट्स का कहना है कि भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे पृथ्वी और चंद्रमा की स्थिति बदलेगी। फ्रैंक के अनुसार, ग्रहों की स्थिति में पांच परिवर्तन होने जा रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर धरती और चंद्रमा पर पड़ेगा। चुंबकीय बदलाव होने से भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा आएगी। होगेरबीट्स का दावा सोलर सिस्टम स्कूप पर बेस्ड है। हालांकि दुनिया भर के वैज्ञानिक इस भविष्यवाणी को गलत और बकवास ठहरा रहे हैं।
24 मिनट लंबे इस वीडियो में होगेरबीट्स की भविष्यवाणी कितनी सच साबित होगी, यह कुछ ही घंटों बाद सामने आ जाएगा, लेकिन ऐसे दावों से यह जरूर है कि लोगों में डर है। हाल ही में होगेरबीट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कैलिफोर्निया के लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कैलिफोर्निया के तटीय इलाकों में रह रहे लोगों को ज्यादा सावधान रहने के लिए कहा है।