एहसान फरामोश हो गईं कैटरीना कैफ

मुंबई: सलमान खान ने एक मेंटर की तरह कैटरीना कैफ के करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। कैट के बुरे वक्त में सल्लू मियां ने हमेशा उनका साथ दिया। हालांकि, जब बुरा वक्त सलमान खान का आया तो कैटरीना आउट ऑफ पिक्चर रहीं।

13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में सलमान खान को सेशन कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए 5 साल की सजा सुना दी। जैसी ही यह फैसला आया, सलमान के करीबी उनसे और उनके परिवार वालों से मिलने गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे। हालांकि, इस दौरान कैटरीना कैफ, सलमान को इमोशनल सपोर्ट देने नहीं पहुंचीं।

रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही बी-टाउन सेलेब्स को खबर मिली कि सलमान दो दिनों की बेल पर रिहा हुए हैं, वैसे ही उनके घर मेहमानों का तांता लग गया। प्रिटी जिंटा, रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई स्टार्स सलमान से मिलने पहुंचे। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कैटरीना ने उनकी कोई खबर नहीं ली।

दिलचस्प बात यह है कि, फैसले से एक दिन पहले बुधवार (5 मई) को भी सलमान के क्लोज फ्रेंड्स उनसे मिलने पहुंचे थे, देर रात शाहरुख खान भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में स्पॉट किए गए थे। वहीं, कैटरीना जो कि मुंबई में ही थी, उन्होंने सलमान से मिलने के बजाए फिल्म स्क्रीनिंग अटेंड की थी।

वैल, सलमान और कैटरीना के ब्रेकअप के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं, कैटरीना उनकी फैमिली से भी कनेक्टेड रहीं हैं, ऐसे में कैटरीना सलमान से मिलने क्यों नहीं पहुंची, यह हैरानी वाली बात है। वैसे, साल 1998 में जब सलमान खान को कैद हुई थी, उस वक्त कैट ने उन्हें फुल्ली सपोर्ट किया था।

जोधपुर जेल में सलमान से मिलने पहुंची थीं कैटरीना
काला हिरण शिकार मामले में सलमान दो बार जेल जा चुके हैं। पहली बार अक्टूबर 1998 में सलमान को जोधपुर जेल भेजा गया था। इस दौरान वे 18 दिनों तक यहां कैदी नं 210 के रूप में रहे। सलमान जब जेल में थे उस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड रहीं कैटरीना कैफ सहित उनके परिवार के कई सदस्य मिलने के लिए जेल पहुंचे थे।

अर्पिता की शादी में शरीक हुईं थीं कैटरीना
सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता ने बीते साल आयुष शर्मा से शादी की थी। इस शादी में बी-टाउन के कई सेलेब्स पहुंचे थे। अर्पिता की वेडिंग में कैटरीना कैफ ने भी शिरकत की थी। हालांकि, अर्पिता की शादी में सलमान ने उनकी खूब टांग खीचीं थी। सभी मेहमानों के सामने कैटरीना कैफ को सलमान ने कैटरीना कपूर कहकर संबोधित किया था।

इतना ही नहीं, सलमान ने ये भी कहा, "मैंने आपको कैटरीना खान बनने का चांस दिया था।" सलमान की इस बात से न सिर्फ कैटरीना, बल्कि वहां मौजूद बाकी लोगों भी आश्चर्य में थे।

सलमान मेरे लिए खास हैं- कैटरीना
ब्रेकअप के बाद भी सलमान खान और कैटरीना कैफ के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम रहा है। एक इंटरव्यू में कैट ने कहा था कि सलमान उनसे सिर्फ एक मैसेज की दूरी पर हैं। कैटरीना ने बताया था कि 'सलमान के साथ अब भी उनके बेहतर रिश्ते हैं और सलमान मुझसे दूर नहीं, करीब हैं।' कैट ने एक और इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि 'सलमान मेरे लिए बेहद खास हैं क्योंकि वे मुझे सलाह देते रहते हैं। उनकी सलाह मेरे लिए बेशकीमती है क्योंकि वे काफी पहले से फिल्म इंडस्ट्री में हैं।'

katrina kaif not support to salman , bollywood gossips , 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top