aishwarya rai with saif in jazbaa , B town news
मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और पूर्व मिस व्लर्ड ऎश्वर्या राय बच्चन सिल्वर स्क्रीन पर छोटे नवाब सैफ अली खान के साथ रोमांस करती नजर आ सकती है । ऎश्वर्या राय फिल्म "जज्बा" से करीब पांच साल बाद इंडस्ट्री में कम बैक कर रही है । ऎश्वर्या ने अंतिम बार वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म गुजारिश में काम किया है ।
कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म जज्बा का ट्रेलर लान्च किया गया है । चर्चा है कि ऎश्वर्या एक फिल्म सुजॉय घोष के साथ करने जा रही हैं, जिसमें उनके हीरो सैफ अली खान होंगे। सैफ अली खान सुजॉय घोष की एक फिल्म कर रहे हैं जो कि जापानी नॉवेल द सस्पेक्ट ऑफ मि. एक्स का रूपांतरण होगी।
चर्चा है कि इस फिल्म में ही ऎशवर्या और सैफ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। कहा यह भी जा रहा था कि इस फिल्म के लिए कंगना रनोत से संपर्क किया गया था। लेकिन कंगना ने इस फिल्म को करने के लिए हामी नहीं भरी। बाद में कंगना ने साफ कर दिया कि वह इस फिल्म में नहीं हैं।
aishwarya rai with saif in jazbaa , B town news