चेहरे की रंगत को प्रदूषित पर्यावरण और सूर्य की किरणें काफी प्रभावित करती हैं। ऎसे वेट वाइप्स चेहरे की खोयी रौनक लौट सकती है। घर और ऑफिस के काम को करते वक्त बारबार हाथ धोने या फिर रूमाल से पसीना पोंछतेपोंछते परेशान होजाती हैं तो वेट वाइप्स आपकी समस्या को पूरी तरह राहत दिलाला है।
आप अलग-अलग जरूरत के हिसाब से आप तरहतरह के वाइप्स खरीद सकती हैं जैसे अलकोहल फ्री वेट वाइप्स, वेट वाइप्स फौर सैंसिटिव स्किन, फै्रगरैंस फ्री वेट वाइप्स, वेट वाइप्स विद बेबी औयल और ऎंटीबैक्टीरियल वाइप्स, जिन्हें आप हाथ साफ करने के लिए प्रयोग में ला सकती हैं।
आप कहीं बाहर घूमने गई हों और अचानक आपको बच्चो का कोई काम करना पड जाए या फिर कुछ खाना हों, तो ये नैपकिन हाथ साफ करने के सबसे बेहतर विकल्प होते हैं और फिर इन का प्रयोग भी आसान है। आप इन्हें कहीं भी आराम से निकाल कर यूज कर सकती हैं। ये कैरी करने में भी आसान हैं। इन्हें आप हमेशा पर्स में रख सकती हैं। ये जगह कम घेरते हैं। एक बार प्रयोग करने के बाद आप इन्हें फेंक देती हैं, दोबारा प्रयोग में नहीं लातीं। इस तरह ये हाइजीन की नजर से भी बेहतर हैं सौफ्टनैस, स्मूदनैस और औब्जरवेंशन क्षमता की वजह से इन्हें हर तरह से यूज में लाया जा सकता है। यही नहीं, आप इनका प्रयोग बैडशीट, लैदर, बैग, आदि पर गिरी चीज साफ करने के लिए भी आसानी से कर सकती हैं। इन से डैस्क, कम्प्यूटर, मिरर और फर्नीचर मिनटों में साफ किया जा सकता है।
पूरा दिन काम करते हुए ताजा फ्रैश और खूबसूरत दिखना हो तो ब्यूटी वाइप्स से बेस्ट औप्शन कोई हो ही नहीं सकता। इनसे झटपट फेस क्लीन कर जा सकता है और साथ ही साथ धूलमिट्टी, गन्दगी पसीना साफ होगा, बल्कि फेस भी फ्रैश और निखरानिखरा नजर आएगा।
ये मल्टीफंक्शन हैं। हाथ साफ करने, फेस रिफै्रश करने, बॉडी के कुछ खास अंगों की सफाई के लिए भी ये प्रयोग में लाए जा सकते हैं।
beauty tips , how to look fairer face by using wet wipes