दुकान में चोरी: महिला कर्मचारियों के अंतवस्त्र उतरवाए

पाउंडलैंड की दुकान में काम करने वाली एक 17 वर्षीय महिला कर्मचारी ने अपनी बॉस की अश्लील हरकत से परेशान होकर नौकरी छोड़ दी है। मामला ब्रिटेन के एक मॉल का है जहां लड़की के बॉस ने दर्जनों ग्राहकों के सामने उससे अश्लील हरकत की और उसे बदनाम किया।

मेट्रो डॉट को डॉट यूके के अनुसार, एक युवा शॉप असिस्टेंट ने उस वक्त अपनी नौकरी छोड़ दी जब उसके दुकान मालिक ने उस पर चोरी करने का आरोप लगाकर उसके उसकी तलाशी ली।
मामले पर लड़की का कहना है कि बॉस की इस हरकत से बेहद दुखी हुई है। लड़की ने मीडिया को बताया कि चोरी हुई सामग्री भी उसके पास से बरामद नहीं हुई इसके बाद भी उसके बॉस ने उससे माफी नहीं मांगी।

तलाशी के लिए बोस ने उतरवाया ब्रा
पाउंडलैंड की दुकान में काम करने वाली 17 वर्षीय पीड़िता नाओमी स्कॉट को मात्र 3.91 यूरो प्रति घंटे के ‌हिसाब से मिलते हैं। नाओमी का कहना है उसकी महिला सुपरवाइजर ने उसे और उसकी तीन सहकर्मियों को सबके सामने ब्रा उतारने के लिए कहा। नावोमी ने बताया कि उनकी सुपरवाइजर यह कहते हुए उनकी ब्रा उतरवा दी कि वे उसके अंदर कुछ पैसे चुराके छुपा लिए होंगे। सुपरवाइजर ने नाओमी और उसके साथ काम करने वाली लड़कियों के कपड़ उतरवा के सबके सामने तलाशी ली।

नाओमी ने बताया कि बॉस की यह हरकत सिर्फ महिलाओं अपमान का मामला नहीं है बल्कि इससे यह भी साबित होता है कि उन्हें अपने स्टाफ पर भरोसा नहीं है। नाओमी ने कहा कि उसने अपने जीवन में कभी चोरी नहीं की। इस घटना से परेशान नाओमी ने अपनी नौकरी ही छोड़ दी।

lady worker quits after bosses search her bra for stolen cash
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top