ससुर की किसिंग पर भड़की दुल्हन, तोड़ दी शादी

कानपुर में बैड बाजे के साथ आई बारात को खाली हाथ ही लौटना पड़ा जब दुल्हन ने नैतिक आधार पर दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. वजह ऐसी कि आप दंग रह जाएंगे, दूल्हे के पिता ने दुल्हन की कजिन बहन को किस जो कर दिया.

फर्रूखाबाद कि दुल्हन रूचि पुत्री परमेश्वरी दयाल और ऐटा का दूल्हा राजेश पुत्र बाबुराम, जयमाला होने से पहले सब कुछ ठीक था कि तभी स्टेड पर खड़ी दुल्हन की कजिन बहन की दुल्हे के पापा ने किस ले डाली.होने वाले ससुर की इस हरकत पर दुल्हन ने फौरन प्रतिक्रिया देते हुए शादी से इंकार कर दिया . सबके समझाने के बावजूद दुल्हन ने नैतिक आधार बताते हुए बारात वापस लौटा दी.

मामला फौरन ही पुलिस के पास भी चला गया. दूल्हा और उसके पिता को कमरे में बंद करके रखा गया. उन्हें तबतक नहीं जाने दिया जबतक उन्होंने सब उपहार और पैसे वापस करने के लिए हामी नहीं भर दी.

 kanpur farrukhabad case , marriage refusal case of kanpur farrukhabad

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top