आने वाली है फोर्ड फीगो की एस्पायर

नई दिल्ली। फोर्ड इंडिया सब कॉम्पेक्ट सेगमेंट की नई सेडान कार फोर्ड फीगो एस्पायर नाम से लेकर आई है। कंपनी जल्द ही इस कार को भारतीय मार्केट में उतार रही है। फोर्ड इंडिया की वेबसाइट पर इस कार को फीचर्स समेत डिस्पले किया जा चुका है। इसी के साथ ही कंपनी ने इसका प्रमोशनल वीडियो भी जारी किया है जिसमें बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इसकी ड्राइविंग करते हुए यह पूछते हैं कि "व्हाट यू ड्राइव"।

लॉन्च से पहले 25 शहरों में डिस्पले
फोर्ड फीगो एस्पायर के प्रमोशन में कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी के चलते लॉन्च से पहले इसे देश के 25 टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में 10 सप्ताह के रोड़ शो के तहत 40 लोकेशंस पर डिस्पले किया जा रहा है।

फोर्ड फीगो एस्पायर की कीमत और फीचर्स
हालांकि कंपनी ने इस कार की कीमत के बारे में फिलाहल कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह 10 लाख रूपए के अन्दर आ सकती है। Ford Figo Aspire 1.5 लीटर डीजल तथा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। इस कार का उत्पादन कंपनी के गुजरात स्थित सनान्द प्लांट पर किया जा रहा है। भारत में इस कार की सीधी टक्कर मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, होंडा अमेज, टाटा जेस्ट तथा हुंडई एक्सेंट से होगी।

Ford figo aspire launch , Ford figo aspire updates 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top