पढ़िए नीता अंबानी ने कैसे सेलिब्रेट की अपनी जीत

सच ही है, बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन मां के लिए बच्चे ही रहते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला कोलकाता में, जब मुंबई इंडियन्स दूसरी बार आईपीएल चैम्पियन बनी। टीम के जीतते ही ओनर नीता अंबानी का चेहरा खिल गया। उन्होंने सबसे पहले अपने दोनों बेटों अनंत और आकाश को छोटे बच्चे की तरह दुलारा और अपनी खुशी जाहिर की। नीता अंबानी ने मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा को भी गले लगकर बधाई दी।

जीत की दुआ मांगने द्वारका गईं थीं नीता
आईपीएल फाइनल से पहले अपनी टीम की जीत के लिए नीता अंबानी ने पूजा-अर्चना भी की थी। नीता द्वारका के जगत मंदिर पहुंची थीं और वहां उन्होंने भगवान द्वारकाधीश की विधिवत पूजा की थी। सूत्र बताते हैं कि उन्होंने मंदिर के पुजारी से अपनी टीम की जीत का आशीर्वाद मांगा। शनिवार शाम 7.30 बजे नीता बेटे अनंत के साथ मंदिर गईं। वहां पुजारी शाम पांच बजे से ही विष्णु सहस्त्र नाम का जाप कर रहे थे, जो रात नौ बजे तक चलता रहा। नीता ने शाम की आरती में हिस्सा लिया। पिछले 15 दिनों में द्वारका का यह उनका तीसरा दौरा था।

Celebration of Nita with her sons Akash and Anant , IPL 8 news 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top