मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नीरजा भनोट पर बनने जा रही बायोपिक के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। लास्ट नाइट को वे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई।
सूत्रों के मुताबिक,"सोनम मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर जेट एयरवेस के पास शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान जो सीन फिल्माया गया, उसमें शेखर सोनम को एयरपोर्ट पर ड्रॉप करने आते हैं। वह अपने सामान के साथ एयरपोर्ट की तरफ जाती हुई दिखाई देती हैं। अचानक वो वापस दौड़ते हुए आती हैं और शेखर से लिपट जाती है। इसके बाद वो फिर विदा लेती हैं। शूटिंग के दौरान एयरपोर्ट पर सुरक्षा के चाकचौबंद इंतजाम थे।"
ये फिल्म Pan Am flight 73 की attendant नीरजा भनोट की रियल लाइफ पर आधारित है। इसमें सोनम नीरज भनोट का किरदार प्ले करने जा रही हैं। बता दें कि 7 सितंबर 1963 को चंडीगढ़ में पैदा हुईं नीरजा भनोट 5 सितंबर 1986 को आतंकियों द्वारा प्लेन हाइजैक करने के बाद यात्रियों की जान बचाते हुए मारी जाती है।
sonam kapoor as neerja bhanot, sonam upcoming movie neerja