ब्लूटूथ हेडफोन मे कम कीमत के ये हैडफ़ोन

मार्केट में कई ब्लूटूथ हेडफोन मौजूद हैं। अगर आप भी 3 हजार से 6 हजार रूपए के बीच कोई अच्छा ब्लूटूथ हेडफोन लेना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं चार नए गैजेट्स के बारे में।
वायरलेस ऑडियो परफॉर्मर

एलजी टोन अल्ट्रा HBS 730: इसे पावरफुल, डिस्टॉर्शन फ्री और वायरलेस ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। बहुत आरामदायक हैं। कान में अच्छे तरीके से सेट होते हैं, इसलिए इन्हें पहनकर वर्कआउट करना आसान है। एक वक्त पर इन्हें दो डिवाइसेस के साथ पेयर-अप किया जा सकता है। डिज़ाइन काफी यूनिक है। कीमत
भी ज्यादा नहीं है।

कीमत- 1,590 रुपए

अराउंड द नेक हेडफोन
सोल रिपब्लिक शैडो वायरलेस: एलजी ने टोन ब्लूटूथ हेडफोन्स से अराउंड-द-नेक डिज़ाइन को पॉपुलर किया था। लेकिन सोल रिपब्लिक का कहना है कि शैडो वायरलैस हेडफोन्स से उन्होंने इस डिज़ाइन को ज्यादा रिफाइन किया है। ये फर्स्ट इन-ईयर वायरलेस हेडफोन हैं जिसमें एनएएसए- इंस्पायर्ड बायोमॉरफिक डिज़ाइन है। इनका बिल्ट काफी सॉलिड है।

कीमत- 6000 रुपए

रेट्रो लुक और लाइटवेट के कारण चर्चित क्रिएटिव
साउंड ब्लास्टर जैम: डिजिटल म्यूजिक से पहले वॉकमैन के साथ हेडफोन आते थे, साउंड ब्लास्ट जैम का लुक बिल्कुल वैसा है-रेट्रो। लाइटवेट ऑन-ईयर डिज़ाइन वाले यह हेडफोन सभी के लिए नहीं हैं, यानी जो लोग म्यूजिक ज्यादा एंजॉय करना चाहते हैं उनके लिए परफेक्ट है। साउंड क्वालिटी क्लासिक है। डिजाइन भी काफी आरामदायक है।

कीमत- 3186 रुपए

वर्कआउट के लिए बेस्ट
प्लैनट्रॉक बैकबीट गो-2: डेलिकेट ईयरफोन को नुकसान न पहुंचे, इसलिए चार्जिंग केस भी दिया गया है। इन्हें एक्सरसाइज ईयरपल्ग भी कहते हैं। इनके डेलिकेट लुक के कारण लाइट जिमिंग या वर्कआउट करते वक्त या रनिंग के लिए परफेक्ट रहेंगे। यह लाइटवेट हैं, लेकिन बैटरी लाइफ सिर्फ 4.5 घंटे हैं। इसकी साउंड क्वालिटी और स्वेटप्रूफ डिज़ाइन आकर्षण का केंद्र है। इन्हें सुपीरियर वायरलैस हेडफोन की श्रेणी में रखा गया है।

कीमत- 4,450 रुपए


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top