दूल्हा अपने हाथ की वजह से दुल्हन से हाथ धो बैठा

उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के एक गांव में एक दुल्हन ने दूल्हे का हाथ देखने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया और बारात को खाली हाथ वापस लौटा दिया.

दरअसल दूल्हे के दायां हाथ कमजोर था. कानपुर देहात जिले के अकबरपुर के संगसिमयापुर गांव में एक युवती की इटावा के संतोषपुरवा ईट गांव से बारात आई थी. गुरुवार सुबह जब दूल्हा विजय फेरे लेने आया तो उसका दाहिना हाथ देख कर दुल्हन को संदेह हुआ. उसने दूल्हे का हाथ खुलवाने की मांग की. काफी बहस के बाद जब दूल्हे ने शर्ट उतारी तो पता चला कि उसका दाहिना हाथ कमजोर था. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया.

दुल्हन के फैसले से दोनों पक्षों में विवाद हो गया लेकिन लड़की शादी न करने पर अड़ी रही. विवाद बढ़ने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. अकबरपुर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर एचके तिवारी ने बताया कि बाद में दोनों पक्षों को समझाया गया. दोनो पक्षों ने एक-दूसरे के जो पैसे और जेवर लिए थे, वह आपसी समझौते से लौटा दिए और वर पक्ष के लोग बिना दुल्हन के लौट गए.


Bride refuse to marry ,  Uttar pradesh News 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top