अगर आपको अपने फेसबुक अकाउंट की सुरक्षा को लेकर चिंता सताती है तो जल्द ही आपकी यह चिंता दूर हो जाएगी। कंपनी अपने यूजर के अकाउंट को और सुरक्षित बनाने के लिए 'सिक्योरिटी चेकअप' नामक फीचर का टेस्ट कर रही है। जल्द ही यह फीचर सभी फेसबुक यूजर को मिलेगा। फेसबुक ने अपने आधिकारिक पेज पर इसकी जानकारी दी। टेक वर्ल्ड की खबरों के मुताबिक कुछ यूजर को इस फीचर की टेस्टिंग के लिए चुना गया है। फेसबुक का मौजूदा सेशन का फीचर जीमेल के साइन आउट ऑल डिवाइस जैसा लग सकता है।
पॉपअप में ही बदल सकेंगे पासवर्ड
जब फेसबुक यूजर लॉगइन करेंगे तो सिक्योरिटी चैकअप फीचर पॉपअप के रूप में सामने आ जाएगा। इस पॉपअप के बॉक्स में पासवर्ड बदलने, लॉगइन अलर्ट करने और फेसबुक के मौजूदा सेशन को बंद करने के विकल्प मिलेंगे। इस पॉपअप की मदद से फेसबुक अकाउंड को अन्य कंप्यूटर से लॉगआउट कर सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि यूजर कई कंप्यूटरों से अपने फेसबुक अकाउंट को खोलते हैं, जिनमें कभी-कभी फेसबुक अकाउंट खुला ही रह जाता है।
जीमेल का आलडिवाइस लॉगआउट
जीमेल में सभी डिवाइसों से लॉगआउट करने का विकल्प मौजूद है। जीमेल में अगर आप अकाउंट को सभी डिवाइस से लॉगआउट करना चाहते हैं तो अकाउंट के सबसे नीचे दाईं ओर डिटेल्स का विकल्प दिया जाता है। उस पर क्लिक करने से आप अपने डिवाइस को सभी डिवाइसों से लॉगआउट कर सकते हैं। इसमें अकाउंट खोलने की लोकेशन भी दिखाई देती है।