मुंबई। फिल्म "पीकू" के रिलीज के बाद, यह कहना सही होगा कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पूरी तरह से प्यार में है। हाल ही में दीपिका अपने बीयू रणवीर सिंह और उनके पिता के साथ बातचीत करती नजर आई।
कपल के साथ दीपिका पादुकोण की मैनेजर भी मौजूद थी। हैरानी वाली बात यह है कि दोनों ने आखिरकार किस बात को लेकर चर्चा की। रणवीर कई मौकों पर कह चुके है कि वह सेटल डाउन होने को तैयार है।
दीपिका और रणवीर जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म "बाजीराव मस्तानी" में साथ नजर आएंगे। इसमें दोनों ने लवर का रोल प्ले किया है।
deepika and ranbir singh , b town gossips ,