ऑफिस मे खुद को पॉपुलर ऐसे बनाये

आज का युग प्रतियोगिता का युग है। जहां देखो वहां कंपीटिशन हर जगह लाइन। ऎसे में खुद को प्रूव करने के लिए कुछ ऎक्स्ट्रा मेहनत करने की जरूरत होती है। इसलिए आजके युवकयुवतियां अपने कैरियर के प्रति सचेत रहते हैं ताकि जिन बुलंदियों पर वे पहुंचना चाहते हैं वहां पर पहुंच सकें। साथ ही थोडी अक्ल और फुरती अपाके बना देगी दफ्तर में सबसे लोकप्रिय, बस 8 उपाय आजमाएं

एक अच्छे कर्मचारी में अपनी बात को ठीक से से रखने का हुनर होना जरूरी है। कार्यस्थल में सफल होने के लिए खुद को बिजी करना आना चाहिए। अपनी बातों को अच्छी तरह से रखें।

कार्यालय में प्रवेश के बाद अपने बॉस और सहकर्मियों का अभिवादन हेलो-हाय, गुडमॉर्निग या नमस्कार के साथ करें। उनकी हाय-हेलो व नमस्कार का जवाब हमेशा दें। इसी तरह का व्यवहार वहां काम करनेवाले चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के साथ रखें। यह गुण आपको फेवरेट सहकर्मी बनाएगा।

अपने अंदर गलतियों को स्वीकार करने और अच्छे काम को के्रडिट असली हकदार को देने का गुण विकासित करें। यह रवैया आपकी छवि को सकारात्मक बनाएगा। 

बेशक आपके गुणों को देखने के बाद ही कंपनी में आपकी नियुक्ति हुई है, पर अपने सीखेन के हौसले को बनाए रखें। अपने सीनियर्स और जूनियर्स से टेक्रिकल और एडवांस जानकारियों हासिल करें। खुद को कमतर महसूस न करें। छोटी सी दिखनेवाली यह बात आपकी तरक्की की राह को आसान बनाती है। 

अगर किसी काम को पूरा करने के लिए टारगेट दिया गया है, तो उसे टाइम पर निबटाएं। दूसरे से पहले काम पूरा करने के चक्कर में या जल्दबाजी में गलतियां नहीं करें, वरना सारी मेहनत बेकार हो जाएगी।

घर व ऑफिस में घालमेल न करें, वरना नकारात्मक छवि बनेगी। घर पर्सनल मामला है व ऑफिस प्रोफेशनल। दोनों के बीच सम्मानजनक दूरी जरूरी है। 

अगर आप का कोई क्लीग आपके काम में कमियां निकाले और दूसरों के सामने आपको मजाक बनाएं तो उसे साइड में रखें दिमाग में नहीं, जवाब जरूर दें लेकिन बेस्ट काम करें। फिर देखिए उसकी हिम्मत नहीं होगी आपके सामने कुछ भी बोलने की।

वर्कस्टेशन के आसपास की हर चीज को व्यस्थित रखें। कंप्यूटर सिस्टम, स्टेशनरी, महत्वपूर्ण पेपर, अलग-अलग विषयों की फाइलें सामने रखें। 


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top