मुंबई. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर को टिप्स देते देखा गया। दरअसल स्टेडियम में केकेआर का प्रैक्टिस सेशन होना था। इससे आधे घंटे पहले अर्जुन अपने पापा सचिन के साथ स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी वहां केकेआर के कोच वसीम अकरम आ पहुंचे।
मौके का फायदा उठाते हुए अर्जुन गेंदबाजी टिप्स लेने अकरम के पास पहुंच गए। अर्जुन के इस मौके को पापा सचिन भी देखते रह गए। इसके बाद अर्जुन ने मुंबई इंडियन्स के बैट्समैन को बॉलिंग भी की। बता दें कि यहां आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स का मैच होना है।
जब अर्जुन ने किया ब्रायन लारा को आउट
मैच से पहले अकरम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, 'मैं पिछली गर्मियों में इंग्लैंड में अर्जुन तेंडुलकर से मिला था। हम एक प्रदर्शनी मैच में खेले और जब वह गेंदबाजी कर रहा था तो मैं मिड ऑन पर खड़ा था। उसने ब्रायन लारा को आउट किया।' उन्होंने कहा, 'वह युवा है, सिर्फ 15 बरस का। वह उत्सुक है और बाएं हाथ का मध्यम गति का गेंदबाज है। मैंने उससे उसके एक्शन, स्विंग और फिटनेस के बारे में बात की। बेशक फिटनेस बेहद अहम है। वह सीखने को बेताब है जो काफी अच्छी चीज है।' अर्जुन पिछले कुछ वर्षों से मुंबई की क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं।
कई दिग्गजों से सीख रहे क्रिकेट
सचिन तेंडुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं, लेकिन उनके बेटे अर्जुन पापा के अलावा इस खेल के कई दिग्गजों से क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं। सचिन भले ही महान बल्लेबाज रहे हों, लेकिन अर्जुन बॉलिंग में करियर बना रहे हैं। अकरम से बॉलिंग टिप्स के अलावा अर्जुन साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी जोन्टी रोड्स से फील्डिंग टिप्स भी ले चुके हैं।
sachin tendulkar trained his son , arjun tendulkar training session