कांस के रेड कारपेट पर छा गईं इंडियन एक्ट्रेस

फ्रांस: कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी रेड कारपेट पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का दबदबा रहा। बीते रोज फिल्म 'मेड मेक्स: फ्यूरी रोड' का प्रिमियर अटेंड करने कैटरीना कैफ और मल्लिका शेरावत पहुंचीं।

रेड कारपेट पर कैटरीना Elie Saab के रेड एम्ब्रॉइडेड-लेस गाउन में स्पॉट की गईं। उनका मेकअप Charlotte Willer, हेयरटाइल Stephan Lancien और Michael Angel ने उन्हें यह स्टाइलिश लुक दिया था।
वहीं, Alexis Mabille का डिजाइनर आउटफिट पहने एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत रेड कारपेट पर देखी गईं। हमेशा से ही रिवीलिंग ड्रेस पहन रेड कारपेट अपीयरेंस देने वाली मल्लिका शेरावत पिंक गाउन में काफी ग्रेसफुल लग रही थीं।

CANNES 2015 news , CANNES 2015 hot actresses katrina and malika 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top