त्यौहार और शादियों का सीजन चल रहा है फंक्शन से आने के बाद जितना जरूरी आउटफिट बदलना/चेंज करना होता है। उतना ही जरूरी है मेकअप उतारना। जानें नेचुरल मेकअप रिमूवर के बारे में...
दही- यह तो सब को पता ही है दही खाने और चेहरे पर लगाने से त्वचा में ग्लो करती है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि इसे आप मेकअप उतारने के लिए भी यूज कर सकती हैं। आपको ये बता दें कि दही एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर है। इसके लिए सबसे पहले दही को अच्छी तरह से फेंट लें। फिर कॉटन बॉल पर दही को अच्छी तरह लगा कर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से रगडें। जब मेकअप पूरी तरह निकल जाए तो चेहरा पानी से धो लें। ये एक बेस्ट तरीका है।
बादाम का तेल व कच्चा दूध
कच्चा दूध स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। एक टैबलस्पून कच्चे दूध में बादाम के तेल की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मेकअप छुडाएं।
खीरा
खीरा खाने से हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है। साथ इससे आप मेकअप रिमूवर के तौर पर भी यूज कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले खीरे को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें, फिर इसे सीधे चेहरे पर लगाकर मालिश करें। खीरा मेकअप रिमूवर करने के साथ ही ये स्किन का सॉफ्ट बनाता है और साथ ही चेहरे के दाग-धब्बों से भी निजात दिलाता है।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल त्वचा के लिए बहुत लाभदायक होता है। इससे चेहरे की मालिश करने से चेहरे का रंग निखरता है। साथ ही आप इसे मेकअप उतारने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल और एक विटामिन ई कैप्सलू को मिलाकर बोतल में रख दें और पार्टी में से आने के बाद इससे आप आसानी से मेकअप रिमूवर कर सकती हैं।
natural makeup removers , makeup remover home remedies