पढ़िए सलमान की जिंदगी से जुड़ी कुछ राज की बातें

मुंबई. 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले में सलमान खान को 5 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। शुक्रवार 8 मई हाईकोर्ट ने उनको मिली सजा पर रोक लगा दी है। वैसे, सलमान की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में अमूमन सभी लोग जानते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी के कई ऐसे फैक्ट्स हैं, जिन्हें कम ही लोग जाते होंगे। इस पैकेज के जरिए हम आपके लिए लाए हैं सलमान की जिंदगी से जुड़ी ऐसी ही कुछ रोचक बातें, एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान सामने आई थीं।

मजबूरी में पहनते थे फटा जींस
सलमान खान को फटे जींस का ट्रेंड सेट करने के लिए जाना जाता है। उनके अनुसार, वे मजबूरी में फटा जींस पहनते थे, लेकिन लोगों ने उसे ट्रेंड बना लिया। इस बारे में वे एक किस्सा भी सुनाते हैं। दरअसल, जब वे सिंधिया स्कूल में पढ़ते थे तो उनकी मां के छोटे भाई, जिन्हें वे टाइगर अंकल बुलाते थे, ने जर्मनी से एक रेंगलर का जींस भेजा था। उस जींस को वे कॉलेज के समय तक पहनते रहे और वह फट गया। फटने के बावजूद भी वे उस जींस को पहनकर कॉलेज जाते थे। सलमान बताते हैं कि उनके पास उस वक्त एक-दो जींस ही थे और उन्हें मजबूरी में फटा जींस पहना पड़ता था, लेकिन लोगों को फैशन लगा और ट्रेंड चल निकला।

पिता से लिखना और मां से सीखी पेंटिंग 
सलमान खान न केवल एक अभिनेता हैं, बल्कि वे एक राइटर और पेंटर भी हैं। उनकी मानें तो यह उन्हें विरासत में मिला है। सलमान बताते हैं कि उन्होंने पिता से लिखना, जबकि मां से पेंटिंग करना सीखा है। उनके अनुसार, उनकी मां सलमा भले ही अपना यह हुनर दिखाती नहीं हैं, लेकिन वे काफी अच्छी आर्टिस्ट हैं। सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि उनकी हर पेंटिंग की शुरुआत माथे के नीचे, यानी आंखो से शुरू होती है। उनका मानना है कि माथे और उससे ऊपर के हिस्से से इंसान धर्म में बंध जाता है। जैसे कि किसी ने साफा पहन लिया तो वह सिख, किसी ने जालीदार टोपी लगा ली तो वह मुस्लिम और तिलक लगा लिया तो हिंदू।

अपनी बनाई पेंटिंग बेचते भी हैं सलमान 
सलमान खान का कहना है कि वे पेटिंग समय काटने के लिए बनाते हैं, लेकिन कई बार वे इन्हें बेचते भी हैं। इतना ही नहीं, वे प्रोमोशन के लिए अपनी पेंटिंग दोस्तों को गिफ्ट भी कर देते हैं। वे सुभाष घई को इस तरह की पेंटिंग गिफ्ट कर चुके हैं। सलमान की मानें तो उनकी पेंटिंग की बिक्री से जो पैसा आता है, वे उसे अपने चेरीटेबल ट्रस्ट बीइंग ह्युमन में लगा देते हैं।

salman hidden facts , salman life facts , 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top