फिल्म 'बैंड बाजा बारात' और 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' के बाद रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की जोड़ी एक बार फिर से बड़े परदे पर नजर आने वाली है. दोनों सितारे जोया अख्तर की आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' में रोमांस करते दिखाई देंगे.
परदे पर रणवीर और अनुष्का की केमिस्ट्री बहुत निखर कर सामने आती है और दर्शक उन्हें साथ में देखना पसंद भी करते हैं. 'दिल धड़कने दो' में दोनों पर एक बहुत ही लंबा और इंटेंस किसिंग सीन फिल्माया गया है.
इसके पहले भी दोनों ने अपनी पिछली फिल्मों में किसिंग सीन फिल्माया था. यहां तक कि 'बैंड बाजा बारात' में दोनों स्टार्स के बीच फिल्माया गया किसिंग सीन चर्चा का विषय बना था. सूत्रों की मानें तो फिल्म 'दिल धड़कने दो' में इन दोनों का अभी तक का यह सबसे बोल्ड किसिंग सीन है. रणवीर और अनुष्का की जोड़ी को इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प रहेगा.
'दिल धड़कने दो' 5 जून को रिलीज़ होने जा रही है.
ranbir and anushka in dil dhadakne do, ranbir and anushka in dil dhadakne do controversies