ऐसा क्या किया सचिन ने जो बीवी को हुआ सिरदर्द

नई दिल्ली. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का कारों के प्रति प्रेम जग जाहिर है, लेकिन एक बार उनके इसी शौक ने सचिन और उनकी पत्नी अंजली के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी। कुछ साल पहले जब सचिन इंग्लैंड में थे तब BMW कार की टेस्ट ड्राइव के दौरान उन्होंने इतनी तेज कार चलाई थी कि उनका और अंजली का दिन भर सिरदर्द होता रहा था। इसका खुलासा खुद सचिन ने हाल ही में एक गेम लॉन्च इवेंट के दौरान किया।

सचिन का शौक बना अंजली के लिए सिरदर्दः
सचिन के अनुसार, " बात कुछ साल पहले की है। हम इंग्लैंड में थे। BMW वालों ने मुझे अपनी एक लिमिटेड एडिशन कार टेस्ट ड्राइव के लिए दी। उन्होंने मुझे फीडबैक देने के लिए कहा, खासकर ब्रेक्स के बारे में। तो इस ड्राइव पर चलने के लिए मैंने अंजली को भी मना लिया। मैंने ड्राइव शुरू की और स्पीड तेज कर दी। मैं बता नहीं सकता कि उस वक्त मैं किस स्पीड में कार ड्राइव कर रहा था। चूंकि उन्होंने मुझे ब्रेक चेक करने के लिए कहा था इसलिए मैंने पूरी स्पीड में गाड़ी चलाई और फिर ब्रेक लगा दिया। वो जबरदस्त अनुभव था। मैंने और अंजली ने वो महसूस किया था। फिर पूरे दिन हम दोनों का सिरदर्द होता रहा। ये ऐसा अनुभव रहा जो मुझे आज भी याद है।"

कार और स्पीड के प्रति सचिन कम उम्र से ही क्रेजी रहे हैं और आज भी हैं। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि वो अपने एक दोस्त के साथ मुंबई में गो-कार्टिंग रेस ट्रैक तक री-डिजाइन कर चुके हैं। स्पीड के प्रति अपने शौक के कारण ही सचिन वर्चुअल गेमिंग प्रोजेक्ट में शामिल हुए हैं, जहां वो फॉर्मूला वन रेसिंग भी कर सकते हैं।

आज भी फेवरेट है पहली कारः
सचिन का कार प्रेम किसी से छुपा नहीं है। वे तेज स्पीड में कार चलाना पसंद करते हैं। कभी छोटी कार खरीदने के लिए तरसने वाले सचिन आज कई लग्जरी कारों के मालिक हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पहली कार कौन सी थी। सचिन 1983 में पहली बार कार खरीदना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका था। हालांकि, कुछ सालों बाद ही उन्होंने पहली कार के रूप में मारुति 800 खरीदी थी। इस कार से वो आज भी सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और ये उनकी फेवरेट है।

sachin tendulkar speed drive test with wife, sachin tendulkar with anjali 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top