बेडरूम लाइटिंग से बनाएं अपने पार्टनर का मूड

व्यस्त जीवनशैली और तनाव के साथ ही घर का माहौल भी आपकी रोमांस लाइफ को नीरस बना सकता है। अत: घर, खासकर बेडरूम की लाइट, साफ-सुधरा, व्यवस्थित और खुशबू से महकता होना चाहिए ताकि प्यार के उन खास पलों में आपको मूड खराब न हो।

एक शोध में पता चला है कि बेडरूम की लाइट का सीधा संबंध यौन जीवन से होता है। रोशनी में सेक्स करने से सेक्स का मजा दोगुना हो जाता है। अध्ययन मेें पता चला है कि बेडरूम की लाइट का सीधा प्रभाव मस्तिष्क पर पडता है। हम आपको बता रहें कि आपके बेडरूम की कौन सी रोशनी का सेक्स लाइफ पर क्या प्रभाव पडता है।

पीली रौशनी
इस लाइट में शरीर का तापमान जल्दी बढता है, जो प्यार की चरम सीमा तक पहुंचने में मदद करता है। कामसूत्र के इतिहास के मुताबिक पीली लो वाली मोमबत्ती की रौशनी में संभोग में यौन सुख बढ जाता है।

हरी रौशनी
इस रौशनी में रोमांस बढता है। इसमें स्त्री-पुरूष दोनों को किसी दूसरी दुनिया का अहसास होता है और मानसिक ठंडक के कारण वे आसानी से चरम सीमा तक पहुंचते हैं।

लाल रंग 
लाल रंग की लाइट से सेक्स के प्रति उत्तेजना जल्दी बढ़ती है, इसके पीछे कारण हार्मोन्स में परिर्वतन है, जो इस रंग को देखने के कारण होता है। महिलाएं-पुरूष इस रौशनी में जंगली के समान व्यवहार करने लगते हैं। लाल रोशनी में संभोग से उनके बीच अच्छी केमिस्ट्री बनती है।

नीली रौशनी
इस लाइट में ज्यादा देर तक संभोग करने की प्रेरणा मिलती है। इस रौशनी में आपको न केवल यौन सुख का अलग अनुभव होगा, बल्कि प्रेम का अहसास बढ जायेगा। 

relationship facts , how to make your partner mood ,  

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top