कोलकाता। मैदान पर अपने सटीक निर्णय के लिए मशहूर अंतरराष्ट्रीय अंपायर साइमन टाफेल सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को अंपायरिंग करते हुए देखना चाहते हैं। एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहाकि, मैं भारत में सबसे अधिक जो देखना चाहता हूं वह यह कि खिलाड़ी अंपायरों का सम्मान करें और उनके इस मुश्किल काम को समझें। जब खुद सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज खिलाड़ी सफेद कोट में दिखेंगे तो और इससे बेहतर क्या हो सकता है।
अंतरराष्ट्रीय अंपायर ने माना कि भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अंपायरों पर कोई ध्यान नहीं देता है। उन्होंने कहा कि सभी कि अपनी भूमिका होती है लेकिन किसी गलती पर अंपायरों को दोष देना सबसे आसान होता है। भारतीय प्रशंसकों और खिलाडियों में घरेलू अंपायरों के लिए सकारात्मक रूख और भरोसे की कमी दिखती है जिसे बदलने की जरूरत है।
आईसीसी का एलीट अंपायर पैनल वर्ष 2002 में गठित किया गया था लेकिन तभी से केवल एक भारतीय एस वेंकटराघवन उसमें शामिल रहे। टाफेल ने कहा, भारत को अंपायरों के एलीट पैनल में लाना लक्ष्य नहीं है बल्कि यहां अंपायरिंग को सुधारना जरूरी है जिससे अच्छे अंपायर सामने लाये जा सकें। उन्होंने आईपीएल की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस टूर्नामेंट के कारण कई घरेलू अंपायरों को बड़े मंच पर अंपायरिंग का मौका मिला है। 26 मैच अधिकारियों में 17 भारतीय थे जिनमें 14 अंपायर और तीन मैच रेफरी थे।
sachin tendulkar rahul dravid umpire offer , Sports news