नई दिल्ली। मारूति सुजुकी की वेगनआर अब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आ चुकी है। हालांकि फिलहाल इसे इंडोनेशिया में उतारा गया है, लेकिन जल्द ही भारतीय ऑटो मार्केट में भी उतारा जा रहा है। मारूति वेगनआर के जीएस वेरियंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है।
मारूति वेगनआर स्टिंग रे में मिलेगा एटी सिस्टम
वेगनआर में ऑटोमेटिग गियरबॉक्स की च्वॉयस यहां उपलब्ध स्टिंग रे एडिशन में दी जाएगी। हालांकि इस कार में केवल इंजन संबंधी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं, यह पहले वाले 1.0 लीटर के10 पेट्रोल इंजन के साथ ही आ रही है। मारू ति वेगनआर ऑटोमेटिक की कीमत इसमे मेनुअल गियरबॉक्स वाले मॉडल से 30,000 रूपए तक ज्यादा हो सकती है।
मारूति की इन छोटी कारों में आ चुका है एटी वर्जन
हालांकि वेगनआर मारूति की पहली हैचबैक कार नहीं जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया जा रहा है। इससे पहले कंपनी मारूति सिलेरियो और अल्टो के10 के ऑटोमेटिक वर्जन लॉन्च कर चुकी है। इन कारों की जबरदस्त डिमांड बनी हुई जिसके चलते इनका वेटिंग पीरियड 1 महीने तक हो चुका है।
maruti suzuki wagon r with automatic transmission , maruti suzuki wagon r launch