नईदिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बेटी मालिया के लिए शायद यह पहला विवाह प्रस्ताव आया है। प्रस्ताव भेजने वाला भी ओबामा के अपने पैतृक गांव केन्या से है और पेशे से वकील भी। हालांकि प्रस्ताव बड़ा अजीब है। नैरोबी के एक वकील फेलिक्स किपरोनो ने कहा है कि ओबामा अपनी बड़ी बेटी मालिया से उसकी शादी करा दें तो बदले में वह 50 गाय, 70 भेड़ और 30 बकरी देने को तैयार है।
नैरोबी के एक अखबार ने किपरोनो की पेशकश छापी है। खबर में किपरोनो की उम्र तो नहीं बताई, लेकिन यह जरूर बताया है कि लंबे अरसे से वह 16 साल की बेटी मालिया से शादी का सपना देख रहा है। उसने बताया, "मुझे उसके (मालिया) प्रति रुचि 2008 में जागी। आज तक मैंने किसी को डेट नहीं किया है। मैं वादा करता हूं कि उसके प्रति वफादार रहूंगा।" उसका दावा है कि उसकी यह पेशकश सिर्फ खबरिया नहीं है।
केन्याई वकील का इरादा अपने प्रस्ताव को ओबामा के सामने रखने का है। उसने कहा कि उम्मीद है कि जब ओबामा जुलाई में केन्या के अपने पहले आधिकारिक दौरे पर आएंगे तो अपनी बेटी मालिया को भी साथ लाएंगे। गौरतलब है कि ओबामा के पिता केन्याई थे।
ओबामा के पैसे पर नजर नहीं
किपरोनो ने इस बात से इनकार किया कि उसकी नजर ओबामा की संपत्ति पर है। उसने कहा कि लोगों को लग रहा होगा कि उसकी नजर ओबामा के पैसे पर है, लेकिन ऐसा नहीं है। उसका प्यार सच्चा है। वह मालिया के साथ एक जोड़े के रूप में साधा जीवन जीना चाहता है। उसने कहा कि वह मालिया को गाय का दूध निकालना और उगाली पकाना सिखाएगा। इसके साथ ही मुरसिक तैयार करना भी, जैसा दूसरी कालेनजिन महिलाएं करती हैं।
kiprono marriage proposal for obama daughter , Malia Obama marriage proposal