कंगना ने क्यों ठुकरा दिए फिल्म ऑफर्स

बीते 10 महीनों में कंगना रनोट ने कई फिल्मों के प्रस्ताव ठुकराए हैं। "क्वीन' और "तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सुपर सक्सेस के बाद उनके फिल्मों को चुनने के पैमाने ही बदल गए हैं।

पाकिस्तान में बंद रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर फिल्म वे हंसल मेहता के निर्देशन में ही करना चाहती थी। हंसल फिल्म से अलग हुए कि कंगना ने भी छोड़ दी। रीमा कागती की सैफ के साथ "मिस्टर चालू' भी वे छोड़ चुकी हैं।

सुजॉय घोष की "दुर्गा रानी सिंह' भी रचनात्मक मतभेदों के चलते छोड़ी। "रिवॉल्वर रानी' की असफलता के बाद निर्देशक साईं कबीर द्वारा निर्देशित अगली फिल्म "डिवाइन लवर्स' भी उन्होंने रोक दी। जबकि ये इंडो-फ्रेंच प्रोजेक्ट था।

इसमें उनके साथ इरफान खान काम करने वाले थे। तिग्मांशु धूलिया मीना कुमारी की बायोपिक कंगना को लेकर बनाने वाले थे लेकिन खबर है कि यह प्रोजेक्ट भी फिलहाल रुका है। सूत्र बताते हैं कि कंगना की डेब्यू फिल्म "गैंगस्टर' के निर्देशक अनुराग बसु भी उन्हें लेकर एक फिल्म प्लान कर रहे हैं।

नजदीकी सूत्र कहते हैं, "कंगना पारंपरिक नायिकाओं के किरदार अब बिलकुल नहीं करेंगी। वे आमिर खान की तरह बहुत सोच-समझकर सार्थक और पके हुए रोल ही चुनेंगी। दो नायिका केंद्रित हिट्स के बाद वे अपने बूते बॉक्स ऑफिस संभाल सकती हैं। अगली फिल्म वे बहुत सोच-विचार के बाद तय करेंगी। कई फिल्मों को वे ना कह चुकी हैं।'

अपनी आगामी फिल्मों के बारे में कंगना ने कहा, "मुझे खुद नहीं पता मेरी अगली फिल्म कौन सी है। मुझे 5-6 प्रोजेक्ट्स पर फैसला लेना है। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स की रिलीज तीन हफ्ता पहले होने से मैंने सभी प्रोजेक्ट रोक रखे हैं। जल्द ही अगली फिल्म का फैसला लूंगी।'

Kangana Ranaut rejecting Film offers , Bollywood talks 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top