नाबालिग भिखारियों ने की युवक की हत्या

नई दिल्ली. भीख न देने पर विवाद के बाद दिल्ली में नौ और दस साल के दो बच्चों ने बियर की बोतल से 23 साल के एक लड़के का सिर फोड़ दिया। इसके बाद उसी बोतल से गले की नस काट कर उसकी हत्या कर दी। मामला दक्षिणी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके का है। दो नाबालिग लड़कों द्वारा हमला किए जाने के बाद घायल संजय कुमार ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक भीख मांगने आए लड़कों ने संजय पर हमला शुक्रवार की रात को किया।

भीख न देने से मना कर पीड़ित ने मारा था थप्पड़
संजय की कालकाजी मंदिर में फूल की एक दुकान है और वह एक दूसरे दुकान के बाहर ड्रिंक कर रहा था। घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उसी दौरान दोनों लड़के उससे भीख मांगने आ गए और जब उसने भीख देने से इनकार किया तो लड़कों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस बात पर संजय ने एक लड़के को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। इसी बीच एक लड़के ने संजय के सिर पर बियर की बोतल से मारा और दूसरे ने उसे घूसे से मार कर गिरा दिया। वहां मौजूद अन्य लोगों का कहना है कि दोनों लड़कों की हैवानियत उनकी उम्र से कहीं ज्यादा थी। एक लड़के ने संजय के सीने पर बैठ कर टूटी बोतल के धारदार हिस्से से उसके गले की नस काट दी। हमले के बीच संजय ने एक लड़के को धक्का देकर वहां से भागने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

 Delhi murder case  broken beer bottle by the children  ,  , Delhi  beggars murdered a men 



Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top