लखनऊ। उत्तर प्रदेश देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) में उत्तर प्रदेश के एक मरीज के साथ इलाज के नाम पर बेहद शर्मनाक हरकत की गई. बरेली जिले के रहने वाले पवन अपनी छह वर्षीय बेटी का इलाज कराने एम्स आए थे.
एम्स के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की बायीं किडनी करीब-करीब नष्ट हो चुकी है, इसलिए जल्द सर्जरी करनी पड़ेगी. चौंकाने वाली बात यह है कि डॉक्टरों ने बायीं किडनी निकालने के लिए सर्जरी किया तो उसकी दूसरी (दायीं) किडनी भी गायब हो गई.
बच्ची छह महीने से एम्स में ही डायलिसिस पर मौत से लड़ रही है. पवन कई बार डॉक्टरों से पूछ चुके हैं कि उनके बेटी की दूसरी किडनी कहां गई तो वे काई जवाब नहीं दे पा रहे हैं.
बार-बार पूछने पर भी एम्स प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि पवन ने इस मामले को लेकर एम्स में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं, लेकिन उसका ठोस नतीजा सामने नहीं आया है.
पवन ने बताया कि उन्होंने बरेली में बेटी की जांच करवाई थी. वहां के एक निजी अस्पताल ने अल्ट्रासाउंड कराने के बाद बताया था कि उनकी छह साल की बेटी बाईं किडनी में गड़बड़ी है. हालांकि दायीं पूरी तरह ठीक है.
उसी निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्ची को एम्स रेफर किया था. एम्स में नवंबर 2014 को पवन ने अपनी बेटी को डॉक्टर से दिखाया. एम्स के डॉक्टरों ने इस साल 14 मार्च को बच्ची का ऑपरेशन किया था.
एम्स की ही जांच रिपोर्ट में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि बच्ची में दोनों किडनी मौजूद थी. साथ ही यह भी कहा गया है कि दायीं किडनी ठीक काम कर रही है. बायीं किडनी काम नहीं कर रही है. ऐसे बड़ा सवाल यह है कि बच्ची की एक किडनी कहां गई.
aims hospital bareilly case , aims hospital bareilly kidney case