वॉशिंगटन। परीक्षाओं में विद्यार्थी कमर कस कर तैयारी करते हैं, लेकिन अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने छात्रों को पैंट-शर्ट उतारकर नग्न परीक्षा में आने को कहा है। मामला विजुअल आर्ट की परीक्षा का है। यूसी सैन डिएगो के प्रफेसर रिकार्डो डॉमिंगेस पिछले 11 सालों से परफॉर्मिंग द सेल्फ कोर्स यानी खुद का इजहार कैसे किया जाए, उसकी परीक्षा इसी तरह से लेते आए हैं।
एक छात्रा की मां ने सार्वजनिक तौर पर प्रोफेसर पर 'कामुक' होने का आरोप लगाते हुए इसे बिल्कुल गलत ठहराया। महिला ने अपनी या बेटी की पहचान उजागर नहीं करने का आग्रह करते हुए स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत की। उसने कहा कि यह सुनकर मेरे पेट में दर्द हो उठा कि प्रोफेसर छात्रों से कह रहा है कि यदि मेरी क्लास में पास होना है, तो तुम्हें नंगा होना ही पड़ेगा।
प्रोफेसर डॉमिंगेस सोशल मीडिया में इस बात के वायरल होने से मचे बवाल के बावजूद बेफिक्र हैं। उन्होंने कहा कि असाइनमेंट के लिए क्लास में मोमबत्ती की धीमी रोशनी होगी और परीक्षार्थियों के साथ वह खुद भी नंगे ही होंगे। प्रफेसर डॉमिंगेस ने कहा कि परफॉर्मेंस आर्ट और बॉडी के लिए यह एक स्टैंडर्ड कैनवास है। अगर वे इस भाव-भंगिमा से असहज हैं, तो उन्हें यह कोर्स नहीं करना चाहिए।
इस मामले में अपनी सफाई रखते हुए स्कूल ने कहा कि कक्षा पास करने के लिए नंगापन अनिवार्य नहीं है। बल्कि, हकीकत में खुद को शिक्षित करने के लिए क्लास की अपने आप में जरूरत ही नहीं है। यूसीएसडी के विजुअल आर्ट्स डिपार्टमेंट के चेयरमैन जॉर्डन क्रैंडल ने कहा कि छात्रों की चिंताएं हमारे विभाग की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्लास में आपको अपने कपड़े उतारने की जरूरत नहीं है।
'naked self' for exam usa case , professor Ricardo Dominguez new exam pattern